बेतिया : देश के हर घर में शौचालय नहीं होना हमारे लिए सबसे कलंक की बात है और इस कलंक से मुक्ति का हमने संकल्प लिया है. उक्त बातें केंद्रीय मंत्री सह राष्ट्रीय अध्यक्ष लोक समता पार्टी उपेंद्र कुशवाहा ने कही. वे महारानी जानकी कुंअर नगर भवन में आयोजित रालोसपा के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 तक देश के हर व्यक्ति को घर व 2019 तक स्वच्छ पेयजल व शौचालय उपलब्ध कराने की घोषणा की है.
लेकिन इस घोषणा को सत्य करने के लिए हमे प्रदेश की सरकार बदलनी होगी. क्योंकि लोक सभा चुनाव में बुरी तरह हारी प्रदेश की जदयू सरकार केंद्रीय योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने में सबसे बड़ी बाधा है. उन्होंने केंद्र में एनडीएम की सरकार बनाने के लिए चंपारण की जनता को धन्यवाद देते हुए विधान सभा चुनाव में भी इसकी पुनरावृति की अपील की. प्रदेश अध्यक्ष सह जहानाबाद सांसद अरूण कुमार ने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत को सम्मान के नजरीये से देख रही है और यह सब देश को मिले मजबूत प्रधानमंत्री की देन है.
नीतीश कुमार के नापाक गंठबंधन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि विरोधी कह रहे है बिहार में मोदी फैक्टर ही है जिसने नीतीश कुमार को अपनी राजनीतिक हत्या के लिए मजबूर कर दिया. जंगल राज की बात कह कर बिहार की सता में आये नीतीश आज जंगल राज में घुस गये है. प्रदेश सदस्यता प्रभारी ललन पासवान ने कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत करने का आह्वान करते हुए चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्र में 20-20 हजार सशक्त कार्यकर्ताओं की फौज तैयार करने की सलाह दी.
सम्मेलन को शंभु कुशवाहा, डा. विद्यानंद राम, विजय कुशवाहा, फैज अली, रविरंजन चौधरी, नंद किशोर कुशवाहा, संत सिंह कुशवाहा, विज्ञान स्वरूप आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन सत्यदेव प्रसाद ने की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कैलाश प्रसाद ने किया. मौके पर रमाशंकर कुशवाहा, प्रदीप वर्मा, नथू सहनी आदि मौजूद रहे.