नौतन : आपराधिक छवि के दूल्हा को देख दुल्हन ने शादी करने से इंकार कर देने का मामला सामने आया है. पुलिस अभिरक्षा में शादी करने आये दूल्हा को बिना शादी किये वापस लौट जाना पड़ा. मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र के झखरा गांव का बताया जा रहा है. बिना शादी हुए वापस लौटी बरात को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
हालांकि पंचायत के मुखिया जयप्रकाश सिंह ने शादी कराने का अथक प्रयास किया, लेकिन दुल्हन अपनी जिद पर अड़ी रही.
जानकारी के अनुसार एक साल पहले मनुआपुल थाना क्षेत्र के ओझा टोला गांव के काशी पटेल के पुत्र कुंदन कुमार की शादी झखरा गांव के सकुनी राउत के पुत्री सुमन के साथ तय की गई. शादी तय होने के कुछ महीनों के बाद दूल्हा कुंदन कुमार बाइक चोरी के मामले में जेल गया. सोलह फरवरी को शादी की तिथि मुकर्रर की गयी.
बीती रात पुलिस अभिरक्षा में दूल्हा शादी करने झखरा पहुंचा, बारात दरवाजे पर लगी. पुलिस की निगरानी में दूल्हा को देख सहेलियों ने दुल्हन से सारी बात बतायी. इस बात को सुन दुल्हन भड़क गई और ऐसे अपराधी छवि के दूल्हा से शादी करने से इंकार कर दिया. विदित हो कि शादी तय होने के बाद अपाची बाइक लड़का और लड़की के नाम से खरीद दिया गया. सवा लाख नगद राशि भी लड़की पक्ष ने दिया. शादी से इंकार करने के बाद बारात वापस लौट गयी.