गौनाहा : थाना क्षेत्र के भितिहरवा गांव से एक 26 वर्षीय युवक को सात वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. पीड़िता के पिता ने अपहरणकर्ता व दुष्कर्म के आरोपी के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी तथा ग्रामीणों के सहयोग से उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष प्रभात समीर ने बताया है कि पीड़िता के पिता ने थाने को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया था. जिसे पुलिस ने न्यायिक हिरासत के लिए भेज दिया है
. वही पीड़िता को 164 के बयान के लिए पुलिस बेतिया ले गयी है. अपहरणकर्ता के खिलाफ धारा 376 के साथ उस पर पॉक्सो एक्ट भी लगाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में लिखा गया है कि सोमवार की रात्रि के 8 बजे आरोपी ने पीड़िता के घर के बगल के दुकान से शुद्ध प्लस गुटखा खरीदने के लिए पीड़िता को भेजा. पीड़िता जैसे ही शुद्ध प्लस खरीद कर वापस आयी. आरोपी उक्त 7 वर्षीय पीड़िता को अपने कंधे पर उठा लिया और गांव से बाहर सरेह स्थित खड़उल में लेकर चला गया और पीड़िता के साथ जैसे ही नजायज करना चाहा, वह शोर मचाते हुए भागी और घर पहुंच कर अपने मां से सबकुछ आपबीती घटना को बताया.