मैनाटांड़ : दहेज के लिए पत्नी को प्रताड़ित करने, मारपीट करने और मांग नहीं पूरी होने पर अपने प्रेमिका के साथ फरार होने का मामला प्रकाश में आया है. घटना पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के एक महिला ने पुलिस को 5 लोगों के विरुद्ध आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करने का गुहार लगाया है.
Advertisement
पत्नी को घर से निकाल प्रेमिका संग भागा पति, तलाक का दे रहा दबाव
मैनाटांड़ : दहेज के लिए पत्नी को प्रताड़ित करने, मारपीट करने और मांग नहीं पूरी होने पर अपने प्रेमिका के साथ फरार होने का मामला प्रकाश में आया है. घटना पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के एक महिला ने पुलिस को […]
बताया है कि एक माह पूर्व उसकी शादी भेड़िहरवा गांव के कमरुल होदा मियां के पुत्र अरबाज आलम के साथ हुई थी. शादी के एक माह बाद से घरवालों के द्वारा दहेज के रूप में दो लाख रुपये घर बनवाने के लिए मांग किया जाने लगा. जब उसके मायके वाले पैसा देने से इनकार कर दिए तो उसके ससुराल वाले उसे प्रताड़ित व मारपीट करने लगे तथा घर से बाहर निकाल दिए.
उसने पुलिस को बताया कि वह गर्भवती है. इसके बाद भी उसके पति अपनी दूसरी शादी रचाने के लिए अपने प्रेमिका के साथ फरार हो गए हैं तथा मुझे फोन पर एक लाख लेकर तलाक देने की बात कह रहे है. तलाक नहीं देने पर तरह-तरह की धमकी दे रहे हैं. पुरुषोत्तमपुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर 5 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement