सरिसवा : एसएचओ मोबाइल गश्ती के दौरान मझौलिया पुलिस के जमादार सर्वेश कुमार ने एनएच 727 नानोसती चौक के समीप दारू के नशे में धुत वैगनआर कार सड़क पर विपरीत दिशा में खड़ा करने वाले सात लोगों को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बताया कि शक होने पर कार की तलाशी ली.
इस दौरान दो अंग्रेजी शराब की बोतल बरामद हुई. इसके साथ सातों व्यक्ति नशे में धुत पाये गये. पुलिस ने सभी को मझौलिया थाना लाया, जहां ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच करने पर सभी पोजेटिव पाये गये. एक आर्मी लिखा वैगनआर कार जिसका नंबर डीएल3सी बीएस0239 व दो बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की गयी.
उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान राजा मांझी बखरा थाना सरैया जिला मुजफ्फरपुर, मदन पासी छोटकी लारी थाना रजरप्पा जिला रामगढ़ झारखण्ड, छोटू मांझी बखरा थाना सरैया जिला मुजफ्फरपुर, सुरेश कुमार लक्ष्मनवा वीरगंज नेपाल, गुड्डू पासी चितरंजन थाना आम बगान झारखण्ड, सन्नी मांझी मड़वन कड़ान मुजफ्फरपुर, दीपक मांझी मड़वन थाना करजा जिला मुजफ्फरपुर के रूप में हुई है. इन सभी के विरुद्ध बिहार मद्य निषेद उत्पाद अधनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा गया.