29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत सरकार भवन मुखिया की निगरानी में ही बनेगा

नौतन : ग्राम पंचायतों में बनने वाले पंचायत सरकार भवन का कार्य मुखिया और पंचायत सचिव की निगरानी में किया जायेगा. यह निर्देश बुधवार को प्रखंड कार्यालय में राज्य सरकार की तरफ से पंचायत के मुखिया के वीडियो कांफ्रेंसिंग में दिया गया. ग्राम पंचायतों में बनने वाले पंचायत सरकार भवन का कार्य मुखिया और पंचायत […]

नौतन : ग्राम पंचायतों में बनने वाले पंचायत सरकार भवन का कार्य मुखिया और पंचायत सचिव की निगरानी में किया जायेगा. यह निर्देश बुधवार को प्रखंड कार्यालय में राज्य सरकार की तरफ से पंचायत के मुखिया के वीडियो कांफ्रेंसिंग में दिया गया.

ग्राम पंचायतों में बनने वाले पंचायत सरकार भवन का कार्य मुखिया और पंचायत सचिव की निगरानी में किया जायेगा. यह निर्देश बुधवार को प्रखंड कार्यालय में राज्य सरकार की तरफ से पंचायत के मुखिया के वीडियो कांफ्रेंसिंग में दिया गया. यह बताया गया कि पंचायत सरकार भवन बन जाने से पंचायत के कार्यालय और ग्राम कचहरी का कार्य पंचायत सरकार भवन में ही संपन्न होगा. करीब एक करोड़ चौदह लाख की लागत से बनने वाले भवन का प्रथम चरण में पांच प्रतिशत राशि पहले उपलब्ध करायी जायेगी. प्राकृतिक आपदा के समय बाढ़ से बचने के लिए भवन सहायक साबित होगा. भवन निर्माण कार्य तकनीकी स्वीकृति के बाद ही शुरू किया जाना है. इस कार्य में लगे मजदूरों की मजदूरी आरटीपीएस के माध्यम से भुगतान किया जायेगा.
निर्माण कार्य की मापी के बाद अगली राशि की भुगतान होगी. मौके पर खड्डा पंचायत की मुखिया प्यारी देवी, पूर्वी नौतन पंचायत की मुखिया मीरा देवी, शयामपुर कोतराहा पंचायत की मुखिया अजया देवी, जमुनिया पंचायत के मुखिया बसंत साह, पंचायत सचिव भनु यादव, नगीना पासवान, जेई ताबीज मुजमिल, विनोद हजरा, जेएसएस बिनोद कुमार, मनोज पासवान, योगेंद्र चौधरी, गुदरिया पंचायत के मुखिया प्रभु साह, कृष्ण कुमार पांडेय, दक्षिण तेलुआ पंचायत की मुखिया रामावती देवी, डबरिया पंचायत की मुखिया शशि सिंह, पंचायत सचिव गिरजाशंकर प्रसाद, त्रिपुरारी राय, युगल किशोर यादव, सीताराम राउत, भोला मांझी आदि मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें