मैनाटांड़ : बॉर्डर से तस्करी की 30 बोतल सौंफी शराब के साथ दो तस्करों को इनरवा एसएसबी के पेट्रोलिंग पार्टी ने धर दबोचा. इस संबंध में 47वीं एसएसबी बटालियन इनरवा के इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि पेट्रोलिंग पार्टी पिलर संख्या 419 के समीप गश्त कर रही थी. इसी दौरान नेपाल से बाइक पर सवार होकर दो संदिग्ध व्यक्ति आ रहे थे.
जब बाइक को रोककर तलाशी ली गयी तो कार्टून में रखी 30 बोतल नेपाली सौफीं शराब की बोतल पायी गयी. पकड़े गये दोनों तस्करों की पहचान मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के पिपरपाती गांव निवासी चंद्रिका साह तथा राजन राम के रुप में हुई है. गिरफ्तार दोनों तस्करों को इनरवा पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है. वही इनरवा थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों तस्करों के खिलाफ कांड दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.