वाल्मीकिनगर (पश्चिमी चंपारण) : भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी 21वीं वाहिनी रामपुरवा के चकदहवा बीओपी डी कंपनी के अधिकारी व जवानों ने शुक्रवार की सुबह गंडक नदी के 12 नंबर ठोकर के पास 20 लाख रुपये मूल्य का छुहारा जब्त किया. असिस्टेंट कमांडेंट देवेंद्र उपाध्याय ने बताया कि गुरुवार की रात सूचना मिली थी कि नेपाल से गंडक नदी के रास्ते तस्करी का सामान आनेवाला है.
इसके बाद एसएसबी की टीम ने गंडक नदी के 12 नंबर ठोकर के पास जांच शुरू की. इस दोरान पांच नावों में सवार तस्कर गंडक नदी में कूद कर नेपाल की तरफ भाग गये. कंपनी कमांडर ने बताया कि नाव की तलाशी लेने पर 60 बोरा छुहारा बरामद किया गया. हालांकि, नदी के किनारे आने से पहले ही नावों पर सवार सीाी तस्कर फरार हो गये.