साठी : शादी की नीयत से नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में साठी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बौद्ध टोला लछनौता निवासी रमेश दास को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्रा ने बताया कि बौद्ध टोला लछनौता निवासी पीड़िता के पिता ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
अपने दिये गये आवेदन में पीड़िता के पिता ने बताया है कि मेरी 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को हमारे ही गांव के रमेश दास, उमेश दास तथा अन्य लोगों ने शादी के नीयत से अपहरण कर लिया गया. जब वे ग्रामीणों के सहयोग से अभियुक्त के घर पूछताछ करने गये तो आरोपित के पिता जालंधर दास बोले कि गुरुवार को आठ बजे सुबह तुम्हारी लड़की को सौंप देंगे. हमारी लड़की को थारू दास के घर में अपहरण करके रखा गया था. जबकि रमेश दास पहले से ही तीन बच्चों का बाप है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता के पिता द्वारा दिये गये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए रमेश दास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं एक अन्य मामले में वर्षों से फरार वारंटी पन्नालाल साहू को बसंतपुर मोड़ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.