27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफाई में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी लिया हिस्सा

बगहा : दीनदयाल नगर घाट पर छठव्रतियों की सुविधा के लिए बेहतर घाट बनाने में दोनों समुदाय के लोग जुड़े हैं. एक तरफ नगर परिषद व प्रशासनिक स्तर पर इंतजाम किये जा रहे हैं. वहीं सामाजिक स्तर पर भी स्थानीय छठ पूजा समिति द्वारा पुरी निष्ठा व लगन पूर्वक प्रयास किये जा रहे हैं. एकता […]

बगहा : दीनदयाल नगर घाट पर छठव्रतियों की सुविधा के लिए बेहतर घाट बनाने में दोनों समुदाय के लोग जुड़े हैं. एक तरफ नगर परिषद व प्रशासनिक स्तर पर इंतजाम किये जा रहे हैं. वहीं सामाजिक स्तर पर भी स्थानीय छठ पूजा समिति द्वारा पुरी निष्ठा व लगन पूर्वक प्रयास किये जा रहे हैं.

एकता के मिसाल कायम करते हुए यहां के मुस्लिम समुदाय के कई लोग भी घाट पहुंचने वाले रास्तों की साफ-सफाई करते दिखे. छठ पूजा समिति दीनदयालनगर के संयोजक राकेश सिंह और अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव ने बताया कि इस घाट पर सांप्रदायिक सद्भाव की अनूठी मिशाल देखने को मिलती है.

घाट को सजाने-संवारने में हिंदू-मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग जी जान से जुटे हुए हैं. उपाध्यक्ष सिंटू सिंह व सचिव इंतजार अहमद के अनुसार वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मोबिन अंसारी, मो. ग्यासुद्दीन व अजय राउत के साथ नगर परिषद का भी अपेक्षित सहयोग मिल रहा है. कोषाध्यक्ष मुकुरध्वज कुमार, सदस्य लाली कुशवाहा, रामाशीष बैठा, प्रह्लाद यादव, राधेश्याम यादव, महेश रजक, मुन्ना कुशवाहा, राजकुमार चड्ढा, मजीद अंसारी, सदीक अंसारी, मणि बैठा, संदीप राज, सुगान बिन, हरिद्वार बीन, बंशराज कुशवाहा, गरीब बीन आदि दो दिनों से घाट की साफ सफाई में जुटे हैं.

सामाजिक कार्यकर्ता आलमगीर रब्बानी ने कहा कि यह घाट गंगा जमुनी संस्कृति को जिंदा रखी है. जहां बिना किसी भेदभाव के सभी धर्मों के लोग मिलकर छठव्रतियों की सुविधा का ख्याल रख रहे हैं. दीनदयाल नगर घाट का उद्घाटन मुख्य अतिथि व तिरूपति सुगर मिल के प्रबंध निदेशक दीपक यादव करेंगे. मौके पर मुखिया बनारसी यादव, कमलेश यादव, फुलकुंवर यादव, विनोद कुशवाहा, राकेश कुशवाहा आदि उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें