मैनाटांड : इंडो-नेपाल बॉर्डर पर स्थित पचरौता एसएसबी जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार के देर रात 14 किलो 800 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को धर दबोचा. 44वीं बटालियन के सहायक सेनानायक शैलेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की पचरौता और सिसवा जंगल के रास्ते एक धंधेबाज गांजा का खेप लेकर नेपाल से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने के फिराक में है.
त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम लीडर तशी फुनतसो के साथ टीम गठित कर पचरौता और सिसवा जंगल के बीचों बीच नाका लगा दिया गया. उसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति जंगल के रास्ते पिलर संख्या 429/70 के समीप से माथे पर बोरा लिए आ रहा था. जब संदिग्ध व्यक्ति को रोककर तलाशी ली गई तो बोरे में गांजा पाया गया. मौके से गांजा व तस्कर को धर दबोचा गया. पकडे गए तस्कर की पहचान भंगहा थाना क्षेत्र के चपरिया टोला गांव निवासी पहलाद साह के रूप में हुई है. जब्त गांजा की कीमत 4 लाख 44 हजार आंकी गई है.