मझौलिया : प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में प्रधानमंत्री व इंदिरा आवास योजना के तहत प्रतीक्षा सूची में अंकित लाभार्थियों के नामों की जांच बीडीओ चंदन कुमार ने की. इस दौरान चयन सूची में भारी गड़बड़ी पायी गयी. बीडीओ ने सूची में चयनित हुए 17 अयोग्य लाभार्थियों के नाम उजागर किया और बताया कि इसके बाद इनका नाम चयनित सूची से हटा दिया गया है.साथ ही इनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है.
Advertisement
प्रतीक्षा सूची से हटाये गये 17 अयोग्य लाभार्थियों के नाम
मझौलिया : प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में प्रधानमंत्री व इंदिरा आवास योजना के तहत प्रतीक्षा सूची में अंकित लाभार्थियों के नामों की जांच बीडीओ चंदन कुमार ने की. इस दौरान चयन सूची में भारी गड़बड़ी पायी गयी. बीडीओ ने सूची में चयनित हुए 17 अयोग्य लाभार्थियों के नाम उजागर किया और बताया कि इसके बाद […]
बीडीओ ने बताया कि महोदीपुर पंचायत के चयनित आवास लाभार्थियों की सूची का भौतिक सत्यापन किया गया है. इसमें बिचौलियों की मिलीभगत से फिलहाल पंचायत के 17 अयोग्य लाभार्थियों का नाम का सूची में डालने का मामला जांच उपरांत पर्दाफाश हुआ.
इन अयोग्य लाभार्थियों में इमाम हुसैन गद्दी, सिराजुल गद्दी, सैयद समीर अहमद, कासिम शाह, मीर नूर आलम, अमीरुउद्दीन गद्दी, विजय महतो, रामाधार ठाकुर, नवल किशोर साह, गोदावरी, प्रमोद महतो, वीरेंद्र जायसवाल, शुभ लाल साह, नरेंद्र साह, मिंत देवी पति लाल बहादुर गिरी, अनिल साह व मोतीलाल शर्मा के नाम शामिल हैं. इनकी खिलाफ हुई जांच में अनियमितता पाते हुए चयनित सूची से इनका नाम हटा दिया गया है. इस पंचायत में जांच अभी बाकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement