लौरिया : उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में थाना क्षेत्र के बसवरिया नवका टोला में अतिक्रमण हटाने गयी पुलिस व प्रशासनिक टीम को ग्रामीणों ने खदेड़ दिया. आक्रोशित ग्रामीणों के हमले में तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. बीडीओ सह सीओ व थानाध्यक्ष वहां से भाग खड़े हुए. इस दौरान ग्रामीणों ने जेसीबी, सीओ के सरकारी वाहन और शनिचरी थाना की जीप को क्षतिग्रस्त कर दिया.
जानकारी के अनुसार बसवरिया गांव में तीन दशक से काशी यादव बनाम प्रह्लाद शर्मा में केस चल रहा था. प्रह्लाद शर्मा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर खपरैल घर बनवा लिया था. घर बनने से सड़क अवरुद्ध हो गयी. हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि श्री शर्मा के घर को हटाकर अतिक्रमण मुक्त किया जाए. इसी आदेश पर सीओ के नेतृत्व में लौरिया, साठी, योगापट्टी और शनिचरी थाना की पुलिस अतिक्रमण हटाने गयी थी. जहां ग्रामीणों ने ईंट-पत्थर से पुलिस व प्रशासन पर पथराव कर दिया. इससे सभी पदाधिकारियों के साथ पुलिस वापस लौट गयी. तीन पुलिसकर्मियों को गंभीर चोट आयी है.
लौरिया थाना के विधि व्यवस्था के दारोगा शिवमूरत सिंह, शनिचरी थाने में पदस्थापित होमगार्ड के जवान लालबहादुर यादव और पारस शर्मा को ज्यादा चोट लगी है. उनका इलाज चल रहा है. निवर्तमान सीओ संजय कुमार सिन्हा अपनी सरकारी गाड़ी के क्षतिग्रस्त होने से इंकार कर रहे हैं. इधर क्षतिग्रस्त गाड़ी को आनन फानन में बीडीओ आवास में छिपाकर रख दिया गया है. वहीं प्रशिक्षु बीडीओ सह सीओ धीरेंन्द्र कुमार चुपी साधे हुए हैं. लौरिया थानाध्यक्ष रणधीर कुमार भट्ट ने बताया कि अतिक्रमणकारियों के उग्र विरोध व पुलिस पर पथराव करने वाले को बख्शा नहीं जायेगा. कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों को पुलिस गिरफ्तार करने की कवायद शुरू करने जा रही है.