बेतिया : अपने शहर को स्वच्छ रखने की जवाबदेही अब हम महिलाओं पर है. हमे घर में रोज रोज की साफ- सफाई का अनुभव है. अब उसी उदेश्य को लेकर हमें सड़क पर उतरना है. उक्त बातें नप सभापति गरिमा सिकारिया ने कहीं. वे नप के सभागार में शनिवार को आयोजित डोर टू डोर कचरा संग्रह के उत्प्रेरण शिविर को संबोधित कर रहीं थीं.
Advertisement
शहर में कल से शुरू होगा डोर टू डोर कचरा संग्रह अभियान
बेतिया : अपने शहर को स्वच्छ रखने की जवाबदेही अब हम महिलाओं पर है. हमे घर में रोज रोज की साफ- सफाई का अनुभव है. अब उसी उदेश्य को लेकर हमें सड़क पर उतरना है. उक्त बातें नप सभापति गरिमा सिकारिया ने कहीं. वे नप के सभागार में शनिवार को आयोजित डोर टू डोर कचरा […]
उन्होंने कहा कि स्वस्थ जन जीवन के लिए शहर का स्वच्छ बनाने जैसी परीक्षा पास कर लेने का संकल्प लेने के लिए हम सब आज यहां जमा हुए हैं. उप सभापति मो. कयुम अंसारी ने कहा कि हर वार्ड में दो दो ट्राईसाइकिल के साथ चार महिलाओं की तैनाती की जा रही है. सबसे उम्दा तरीके से कामकाज करने वाली महिलाओं की टीम को नप प्रशासन पुरस्कृत करेगा. हम सभी को एक टीम के रूप में पूरे बिहार में रिकार्ड बनाना है. कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार ‘पवन’ ने कहा कि कार्यबल में शामिल प्रत्येक महिला को दो दो सौ प्रतिदिन की दर से मानदेय का भुगतान किया जाएगा.
लेकिन कुड़ा कचरा का संग्रह व निपटरा सही तरीके से नहीं होने पर संबंधित समूह की महिलाओं पर भी हम कार्रवाई करेंगे. एनयूएलएम के सिटी मिशन मैनेजर मणि शंकर ने बताया कि सोमवार के दिन कार्यबल के रूप में चयनिक महिलाओं प्राधिकार पत्र देने का कार्य सोमवार को किया जाएगा. इसके साथ ही तीन से चार दिन का समय वार्डवार प्रचार प्रसार के लिए दिया जाएगा. उसके साथ ही डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. कार्यक्रम में मिशन मैनेजर राज रंजन , सफाई निरीक्षक जुलूम साह, संभाग प्रभारी युवराज बहादूर सिंह आदि की सक्रिय भागीदारी रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement