नौतन :प्रखंड क्षेत्र की धूमनगर पंचायत के वार्ड नंबर अठारह में हुई नल-जल योजना में अनियमितता को लेकर कोहड़ा टोला के ग्रामीणों ने बुधवार को विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया. उनका आरोप था कि बरती गयी गड़बड़ी से अब तक छह माह बाद भी ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मयस्सर नहीं हो सका है.
आंदोलनकारियों में ग्रामीण कृष्णा पड़ित, गजाधर भगत, मिथलेश भगत, मुबारक मियां, वशिष्ठ भगत, शाहिल आलम, गुड्डु भगत, भूलन साह, रंजीत भगत, धनेश भगत, रवींद्र भगत, सत्येन्द्र भगत, रामबाबू भगत, मूरत साह, फिरंगी साह आदि मुख्य रहे. इन लोगों ने बताया कि विगत छह माह पूर्व उक्त वार्ड में सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल-जल लगाने का काम शुरू हुआ. आज छह माह बीत जाने के बाद भी पूरे वार्ड में हर घर नल नहीं लग पाया है. ग्रामीणों ने बताया कि पाइप स्थापित करने की गहराई एक फुट तक किया गया है. जबकि तीन फुट गहराई में पाइप को स्थापित करना है.
ग्रामीणों ने बताया कि इस मामले में मुखिया द्वारा वार्ड सदस्य को नोटिस भी जारी कर स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. लेकिन वार्ड द्वारा अब तक विगत छह माह से स्थापित किये गये सभी पाइप टूट रहे हैं और बिखरे पड़े हैं. लेकिन कोई सुधि लेने वाला नहीं है. इससे लोगों को शुद्ध पानी नसीब नहीं हो सका है. ग्रामीणों ने कार्य में हुईं अनियमितता की जांच कर कार्रवाई की मांग की है. वहीं वार्ड सदस्य पुत्र का मोबाइल बंद रहने से उनका पक्ष नहीं लिया जा सका है.