बरदही लचका के समीप बह रहा चार फुट पानी
Advertisement
कई गांवों में घुसा ओरिया-सिकटा का पानी
बरदही लचका के समीप बह रहा चार फुट पानी सिकटा : नेपाल में हो रही लगातार बारिश से सीमावर्ती क्षेत्र की सभी नदियां खतरे के निशान को पार कर गई हैं. ओरिया और सिकटा नदी के बाढ़ का पानी प्रखंड क्षेत्र के कठिया मठिया, सुगहा भवानीपुर बलथर, शिकारपुर, आदि पंचायत के विभिन्न गांवों में बाढ़ […]
सिकटा : नेपाल में हो रही लगातार बारिश से सीमावर्ती क्षेत्र की सभी नदियां खतरे के निशान को पार कर गई हैं. ओरिया और सिकटा नदी के बाढ़ का पानी प्रखंड क्षेत्र के कठिया मठिया, सुगहा भवानीपुर बलथर, शिकारपुर, आदि पंचायत के विभिन्न गांवों में बाढ़ का पानी तेजी से फैल रहा है. सिकटा से भवानीपुर जाने वाले मार्ग में बरदही लचका के समीप 4 फीट पानी बह रहा है.
वहीं सिकटा से कठिया-मठिया जाने वाले सीमावर्ती सड़क पर 3 फुट पानी का बहाव हो रहा है. बड़ा नदिया किसानों के अरमानों को लील रही है. बड़ी मेहनत मशक्कत के बाद किसान अपने खेतों में फसल लगाए थे. लगातार दो बार आई बाढ़ ने किसानों के हौसले को पस्त कर दिया है. लगभग सैकड़ों में लगे धान की फसल बाढ़ के पानी में डूब गए हैं. स्थिति भयावह बनी हुई है.
जानकारी के अनुसार कठिया मठिया,भंवरा, सड़किया टोला, शिकारपुर आदि गांव में बाढ़ का पानी तेजी से बढ़ रहा है. वहीं सिकटा-भिस्वा मुख्य मार्ग पर एसएसबी चेक पोस्ट के समीप लगभग 2 फीट बाढ़ का पानी बह रहा है. सीओ धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि सभी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन तैयार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement