मैनाटांड़ : थाना क्षेत्र के लिपनी गांव में आग लगने से एक घर जलकर राख हो गया. घटना बुधवार की देर रात्रि की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि लिपनी गांव निवासी रामानंद पटेल मवेशियों के लिए अलाव जलाए हुए थे तथा मवेशियों के लिए जलाए गए अलाव की चिंगारी से आग लग गई.
आग पर जब तक काबू पाया जाता तब तक आग की चपेट में रामानंद पटेल का घर आ गया. घर में रखे अनाज फर्नीचर व अन्य सामग्री सहित लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी. इस दौरान एक मवेशी की मौत झुलसने से हो गई तथा दो मवेशी गंभीर रूप से झुलस गए. अगलगी का विकराल रूप होने से हाईटेंशन तार में भी आग पकड़ लिया. ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया.