सिकटा (पचं) : जम्मू के लेह लद्दाख में जिले के बलथर गांव के तीन दोस्तों की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी. उनकी पहचान कृच पटेल के पुत्र भीम पटेल, नंदलाल पटेल के पुत्र विकास पटेल व मुखदेव पटेल के पुत्र करण पटेल के रूप में हुई है. बताया जाता है कि तीनों लेह लद्दाख में रहकर पेंटर का काम करते थे. मंगलवार की रात परिजनों को फोन के जरिये इन तीनों के मौत की जानकारी मिली. इसके बाद गांव में कोहराम मच गया.
बताया गया कि खाना खाने के दौरान अचानक तीनों की तबीयत बिगड़ी और थोड़ी ही देर में तीनों ने दम तोड़ दिया. सूचना मिलने के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने बताया कि तीनों लद्दाख जिले के थाना उपसी स्थित शेरा में रहते थे और पेंटर का काम करते थे. इन तीनों के अलावे इस गांव के अन्य लोग भी लद्दाख में रहते हैं.