साठी : थाना क्षेत्र के नदिया टोला के लोग आजादी के बाद पहली बार अपने घरों में बिजली की रोशनी को देख खुशी में झूम उठे. लौरिया प्रखंड की साठी पंचायत अंतर्गत परसौनी नदिया टोला में गुरुवार को जैसे ही बिजली की सप्लाई दी गई, लोगों के चेहरे खुशी झलकने लगी.
ग्रामीणों का कहना था कि बिजली के लिए अथक प्रयास करने के बाद भी इस टोला में बिजली नसीब नहीं हुई थी. आजादी के बाद से लेकर आज तक इस टोला के लोगों ने अपने गांव में बिजली देखी नहीं थी. अगल-बगल के गांव में बिजली को देखकर यह लोग तरसते थे. लेकिन पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना अंतर्गत विद्युतीकरण का कार्य किए जाने पर लोगों में खुशी की लहर है.
इस संदर्भ में अभियंता संदीप कुमार पांडेय ने बताया कि यह विद्युतीकरण का कार्य अशोका बिल्डकॉन लिमिटेड द्वारा कराया गया है. विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो गया है और लोगों की अभिलाषाएं पूरी हो गई हैं. इस कार्य के लिए ग्रामीण उगम ठाकुर, मोतीलाल चौधरी, नैना देवी, दुखना देवी, कन्हाई साह, बीरा साह, छोटन पासवान, दुखन पासवान, सुदर्शन पासवान आदि लोगों ने अभियंता संदीप कुमार पांडेय को बधाई दी. वहीं अभियंता श्री पांडेय ने लोगों को इस कार्य में सहयोग के लिए काफी सराहना की.