चनपटिया : थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 में छापेमारी करने गयी चनपटिया पुलिस पर वापसी के क्रम में कतिपय लोगों ने हमला बोल दिया. इस दौरान 15 लीटर शराब बरामद की गयी. हालांकि वापसी के क्रम में जमकर ईंट पत्थर भी चलायी गयी, जिसमें पुलिसकर्मी तो बाल-बाल बचे. लेकिन पुलिस वाहन बोलेरो को क्षतिग्रस्त कर दिया.
Advertisement
पुलिस टीम पर किया हमला, रोड़ेबाजी में वाहन क्षतिग्रस्त
चनपटिया : थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 में छापेमारी करने गयी चनपटिया पुलिस पर वापसी के क्रम में कतिपय लोगों ने हमला बोल दिया. इस दौरान 15 लीटर शराब बरामद की गयी. हालांकि वापसी के क्रम में जमकर ईंट पत्थर भी चलायी गयी, जिसमें पुलिसकर्मी तो बाल-बाल बचे. लेकिन पुलिस वाहन बोलेरो को क्षतिग्रस्त […]
घटना के संबंध में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चनपटिया थाना क्षेत्र के धांगड़ टोली वार्ड नं 10 में अबैध शराब का निर्माण किया जा रहा है. सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा ने छापेमारी दल का गठन कर छापेमारी की. इसमें कन्हैया धांगड़ के यहां से 15 लीटर शराब बरामद हुई.
उन्होंने बताया कि छापेमारी के बाद जब पुलिस बल वापस लौटने लगी, तभी 50-60 महिला-पुरुष व बच्चे नाजायज मजमा बनाकर पुलिस दल पर धावा बोल दिया और ईंट पत्थर चलाने लगे. पुलिस बल अपना बचाव करने लगी. इसी क्रम में ग्रामीणों द्वारा पुलिस की बोलेरो क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इस मामले में स्थानीय चौकीदार की शिनाख्त पर 21 लोगों को नामजद समेत 50-60 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामले में राजू धांगड़, प्रेम धांगड़, पप्पू धांगड़, मनोज धांगड़, कृष्णा धांगड़ समेत 21 नामजद व 50-60 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement