मझौलिया : थाना क्षेत्र के माधोपुर अहिर टोली के जदू प्रसाद के घर आई बारात से एक मोटरसाइकिल चोरी करने के क्रम में एक चोर रंगे हाथ ग्रामीणों ने धर दबोचा एवं इसकी सूचनाथानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता को दी. उक्त बाइक चोर से पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि वह शिकारगंज पुलिस थाना के रामबरिया गांव निवासी प्रभु दास के पुत्र रोशन कुमार हैं, जो पूर्वी चंपारण जिले में पड़ता है.
उसने बताया कि उसके साथ दो अन्य आरोपी प्रमोद कुमार एवं सुधीर कुमार भी थे. जो ग्रामीण को देख भाग खड़े हुए हैं. इस घटना के संदर्भ में ग्रामीणों ने बताया कि बारात में आए जगदीशपुर थाना के डेगाना गांव के रमेश प्रसाद की बाइक वह चोरी कर रहा था. इसी क्रम में हो हल्ला के बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया एवं थाना को सूचित कर दिया था.
पकड़ा गया बाइक चोर ने बताया कि वह बाइक चोरी कर चिरैया थाना के कटकोया सुधीर कुमार को बेचता है. वही चोरी का बाइक अन्यत्र जगहों पर बेंच देता है. पकड़ा गया बाइक चोर के पास मास्टर चाबी समेत हीरो होंडा बीआर 22-ए-3630 गाड़ी जब्त की गई है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य दो बाइक चोरों की पहचान कर ली गई है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी तेज कर दी गई है. वहीं रोशन कुमार को जेल भेजा जा रहा है.