मोतिहारी : पूर्वी चंपारण से भाजपा प्रत्याशी राधामोहन सिंह एवं शिवहर से भाजपा प्रत्याशी रमा देवी ने जीत दर्ज की है. श्री सिंह पूर्वी चंपारण से छठी बार चुनाव जीते हैं. वहीं, रमा देवी ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज कर हैट्रिक बनायी है. राधामोहन सिंह अपने प्रतिद्वंदी रालोसपा के आकाश कुमार सिंह को करीब दो लाख 92 हजार 501 मतों से हराया.
श्री सिंह को कुल 5 लाख 73 हजार 759 मत प्राप्त मिले हैं, जबकि आकाश सिंह को 2 लाख 81 हजार 258 वोट मिले हैं. पिछले लोस चुनाव के अपेक्षा श्री सिंह की जीत के वोट में करीब एक लाख की बढ़त हुई है. इधर, शिवहर लोस से रमा देवी ने हैट्रिक लगाते हुए तीन लाख 40 हजार 360 मतों से रिकॉर्ड जीत दर्ज की है.
इसमें रमा देवी को 6 लाख 8 हजार 678 मत मिले हैं. राजद के फैसल अली को करीब 2 लाख 68 हजार 318 मत प्राप्त हुए हैं. सांसद रमा देवी वर्ष 2009 से शिवहर लोस की प्रतिनिधित्व कर रही है. पिछले लोस चुनाव में रमा देवी को तीन लाख 72 हजार 506 मत प्राप्त हुए थे. इस बार मत का आकड़ा करीब दो-गुना हो गया है.