बगहा : बगहा चीनी मिल के एमडी व बसपा प्रत्याशी दीपक यादव ने फेसबुक प्रोफाइल से एक भ्रामक मैसेज पोस्ट करने के मामले में सुमन कुमार मिश्रा एवं दीपु कुमार यादव को नामजद करते हुए एफआइआर दर्ज कराने को ले एक आवेदन पटखौली ओपी में दिया है. वहीं बसपा प्रत्याशी ने एक एक लिखित शिकायत की कॉपी डीएम, एसडीएम व एसपी को दी है.
मामला के बाबत बताते है कि बसपा प्रत्याशी दीपक यादव द्वारा बसपा से इस्तीफा दिये जाने का मैसेज बजाप्ता बसपा के लेटर हेड में हस्ताक्षर युक्त वायरल होने लगा. जिसके बाद बसपा समर्थकों में खलबली मच गयी. सभी लोग बसपा के चुनाव प्रभारी, बसपा प्रत्याशी मिल प्रबंधन के जीएम आदि से पूछताछ करने लगे. जिसके बाद बसपा प्रत्याशी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि बसपा से इस्तीफा देने का मामला एक साजिश के तहत रचा गया है.