गौनाहा : बैदौली में हाईटेंशन विद्युत तार गिरने से शुक्रवार को 3 बजे दिन में गाड़ीवान सहित बैल की मौत हो गई है. घटना की जानकारी देते हुए पंचायत के मुखिया सुनील गढ़वाल ने बताया कि बेदौली टांडी निवासी खलिल मियां का 40 वषीय पुत्र हसिमुल्लाह अंसारी अपने बैल गाडी से सेरवा गांव से अपने घर लौट रहे था. इसी बीच घर के करीब पहुंचने पर हाईटेंशन विद्युत का तार गिर गया. तार गिरने से घटनास्थल पर एक बैल सहित उक्त व्यक्ति की मौत हो गयी.
इसकी जानकारी बिजली विभाग को दी गयी है. वही थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की बात बतायी है. इधर बिजली विभाग के एसडीओ को फोन करने पर मोबाइल बंद पाया गया. जबकि जेई ने कहा कि इसकी जानकारी अंचलाधिकारी को देखते दी गयी है.