24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोट को चलाया महिलाओं में जागरूकता अभियान

नौतन : महिलाओं के उत्थान और महिला सशक्तिकरण को लेकर हमेशा प्रयासरत ग्राम पंचायत राज पश्चिम नौतन की सामाजिक कार्यकर्ता मधु सिंह ने महिलाओं को एकजुट होकर मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि हमें अपनी नारी शक्ति को जगाकर अपनी पहचान बनानी होगी. अपने अंदर की शक्ति को जगाना होगा. इस क्रम में […]

नौतन : महिलाओं के उत्थान और महिला सशक्तिकरण को लेकर हमेशा प्रयासरत ग्राम पंचायत राज पश्चिम नौतन की सामाजिक कार्यकर्ता मधु सिंह ने महिलाओं को एकजुट होकर मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि हमें अपनी नारी शक्ति को जगाकर अपनी पहचान बनानी होगी. अपने अंदर की शक्ति को जगाना होगा.

इस क्रम में मतदाताओं को सरकार के द्वारा महिलाओं को दिये गये सम्मान और अधिकार के बारे में भी महिलाओं को बताया. उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायती राज में आज महिलाएं मुखिया, सरपंच, समिति सदस्य, प्रमुख एवं जिला परिषद अध्यक्ष बनकर समाज की सेवा कर रही हैं. लेकिन कहीं-कहीं देखा जाता है कि पुरुष वर्ग महिलाओं के अधिकारों का निर्वहन कर रहे हैं.
श्रीमती सिंह ने कहा कि वे हमेशा महिलाओं की समस्याओं के समाधान के लिए सक्रिय रहती हैं. उन्हें आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक मजबूती के लिए प्रेरित करती हैं. इतना ही नहीं छोटी-छोटी विवादों को ग्राम स्तर पर ही समाधान कर निपटारा करती आयी हैं. खासकर महिलाओं को साक्षर बनाने के लिए हमेशा प्रेरित करती हैं.
समाज के कल्याण व मानव सेवा से ही ईश्वर का दर्शन होता है. इसलिए भारतीय संस्कृति और सभ्यता को हमेशा याद रखते हुए बेटा-बेटी को एक समान शिक्षा देने की अपील करती रहती है. उन्होंने कहा कि सृष्टि की सृजन व विध्वंस भी महिलाएं ही करती हैं. इसलिए हम सभी महिलाओं को एकजुट होकर समाज को आईना दिखाना है तथा समाज में फैली कुरीतियों को जड़ से खत्म करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें