नरकटियागंज (पचं) : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सह बिहार प्रभारी भूपेन्द्र यादव ने कहा कि भाजपा सिर्फ पार्टी नहीं बल्कि एक परिवार है. एक-एक कार्यकर्ता इस परिवार का सदस्य है. कार्यकर्ताओं के मान सम्मान में कमी नहीं आने दी जाएगी.
श्री यादव रविवार को वाल्मीकिनगर सांसद सतीश चंद्र दूबे के गांव हरसरी में आयोजित कार्यक्रम में नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं को मनाने पहुंचे थे. उन्होंनेे कहा कि पार्टी व संगठन में सतीश चंद्र दूबे की हैसियत सांसद से कम नहीं रहेगी. उनका मान सम्मान बना रहेगा. गठबंधन धर्म के कारण वाल्मिकीनगर लोक सभा क्षेत्र सहयोगी पार्टी जदयू के खाते में चली गयी.
उन्होंने कहा कि आज देश को नरेंद्र भाई मोदी की जरूरत है. गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं को मिल जुल कर देश को सुरक्षित हाथों में सौंपने की दरकार है. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में देशद्रोह जैसे कानून को खत्म करने का संकल्प लिया है.
भाजपा के घोषणा पत्र में देश की सुरक्षा व सम्मान का संकल्प है. कहा कि राजद एक परिवार की पार्टी है. भाई-बहन मिलकर पार्टी को चला रहे हैं. एक भाई अपने को कृष्ण और दूसरा अपने को अर्जुन कहता है. दोनों की करतूत बिहारवासी अच्छी तरह जान चुके हैं.