नौतन : प्रखंड की खड्डा पंचायत के मुखिया पुत्र कृष्णदेव चौधरी ने पहलीबार केला और टमाटर की संयुक्त खेती कर मिसाल कायम की है. इस संयुक्त खेती से किसान की आर्थिक स्थिति में सुधार होने की संभावना से चेहरे पर लाली आ गयी है. वैसे लहलहा रहे केले की खेती को देखने के लिए किसानों और ग्रामीणों की भीड़ उमड़ गई है.
पुरंदरपुर गांव के रमना सरेह में केले की खेती करने वाले किसान कृष्णादेव चौधरी ने कहा कि सरकार ने किसानों के लिए अनेक योजनाओं से आगे बढ़ाने के प्रोत्साहन राशि दे रही है. नये तकनीक से किसान खेती नहीं करेंगे तो उन्हें घाटे में रहना पड़ेगा. परंपरा खेती धान और गेहूं को छोड़ कर नये तरीके से खेती करनी होगी. कहा कि पहली बार एक एकड़ में केले की खेती की गई है.
कम लागत में अधिक मुनाफा कमाने के लिए किसानों को केले की खेती करनी चाहिए. केले के साथ टमाटर की संयुक्त खेती देखने के लिए प्रखंड कार्यालय से कृषि सलाहकार सुनील कुमार अपने टीम के साथ खेती देखने पहुंचते रहते हैं. इस प्रयोग को कृष्णदेव चौधरी ने कर किसानों के लिए एक नया तरीका इजाद की है.
प्रखंड कृषि पदाधिकारी रत्नाकर द्विवेदी ने कहा कि सरकार ने किसानों के चेहरे की उदासी हटाने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है. अपने विवेक से केले की खेती करने वाले किसान कृष्णादेव चौधरी को सम्मानित किया जाएगा. ताकि पूरे इलाके में किसान केले की खेती कर अपनी बदहाली दूर कर सकें.