बगहा : वाल्मीकिनगर रोड स्टेशन व पनियहवा रेल खंड के बीच बन रहे रेलवे अंडर पास की जांच करने पहुंचे विभागीय सर्वेयर की मौत अंडर पास पुल से गिरने से हो गयी. घटना के बाबत बताते है कि अभियंता सुमंता दास जांच को ले अंडर पास स्थल पहुंचा था. वह वहां जांच कर रहा था. इसी दौरान वह अनियंत्रित हो कर पुल से नीचे गिर गया.
जिस दौरान वह बुरी तरह घायल हो गया. गंभीर स्थिति में चाणक्य कंपनी के साइड इंचार्ज प्रमोद कुमार द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी. डा. एसपी अग्रवाल ने बताया कि उसके सिर पर गंभीर चोट पहुंची थी. काफी रक्तस्राव भी हुआ था. जिस कारण उसकी मौत हो गयी. उक्त अभियंता प. बंगाल के सोनाटीकरी गोपालनगर पोलबा हुगली निवासी बताया गया है. दुर्घटना की सूचना पर बगहा थाना एसआई सुरेश कुमार यादव व अमित कुमार पांडेय पहुंच कर कागजी प्रक्रिया पूरी की.