आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर दर्ज होगी प्राथमिकी
Advertisement
चौक-चाैराहों पर एक साथ नहीं दिखें पांच लोग
आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर दर्ज होगी प्राथमिकी बगहा : आगामी 12 मई 2019 को होने वाले लोक सभा चुनाव की तैयारी को लेकर एसपी अरविंद कुमार गुप्ता तथा एसडीएम विजय प्रकाश मीणा ने राजनीतिक दलों के साथ एक विशेष बैठक किया. एसपी ने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि आप […]
बगहा : आगामी 12 मई 2019 को होने वाले लोक सभा चुनाव की तैयारी को लेकर एसपी अरविंद कुमार गुप्ता तथा एसडीएम विजय प्रकाश मीणा ने राजनीतिक दलों के साथ एक विशेष बैठक किया. एसपी ने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि आप लोगों के अपने अपने कार्यालय में प्रचार प्रसार के लिए बैनर, पोस्टर, पार्टी, वाहनों पर झंड़ा, वाहनों का काला शीशा बिना अनुमति लिए नहीं लगाना है. इतना ही नहीं कोई सभा होने से पहले अनुमति लेना आवश्यक है. अगर आप अनुमति नहीं लिए है तो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होगा. एसपी ने कहा कि कई एक्टों के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज हो सकती है. इसके लिए नियम कानूनों का पालन करना होगा.
धारा 144 लागू : बगहा एसडीएम ने बताया कि सुबह छह से लेकर 10 बजे रात तक धारा 144 लागू कर दिया गया है. आप चौक चौराहों पर 5 आदमी से अधिक एक साथ नहीं रह सकते है और इसका उल्लंघन करते है तो कार्रवाई होगी. क्योंकि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होगा इसलिए आप सभी अनुमति के बाद ही इसका प्रयोग करेंगे.
प्राथमिकी होगी : कोई भी व्यक्ति आग्नेयास्त्र, तीर धनुष , लाठी, भाला, गंड़ासा, ईंट पत्थर, मानव शरीर के लिए घातक है. इतना ही नहीं जातीय या सांप्रदायिक भावनाओं को किसी प्रकार ठेस नहीं पहुंचा चाहिए.
मंदिर, गिरजा घर, मस्जिद व धार्मिक स्थलों आप मंच लगाकर सभा नहीं कर सकते हैं. लाउड स्पीकर बजाने पर प्राथमिकी दर्ज होगी. इस मौके पर पूर्व सांसद व जिलाध्यक्ष कैलाश बैठा, रालोसपा जिलाध्यक्ष विजय कुमार पांडेय, लोजपा जिलाध्यक्ष बृजेश्वर राव, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीराम सिंह, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रामाशंकर दूबे, रामनाथ कुशवाहा, जनतांत्रिक लोकहित पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष मो. अकबर अली खान, राजद जिलाध्यक्ष सुरेंद्र यादव, भाकपा अंचल प्रभारी भिखारी प्रसाद, भाजपा युवा नेता अचिंत्य कुमार लल्ला, ऋतु जायसवाल आदि उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement