23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंट्रल बैंक की शाखा में खिड़की तोड़ चोरी

योगापट्टी : थाना क्षेत्र के डुमरी स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. बैंक की खिड़की तोड़ अंदर दाखिल हुए चोरों ने बैंक के चार मॉनीटर चुरा लिये हैं. इसमें तीन विंडों के मॉनीटर है. जबकि एक सीसीटीवी से जुड़ा मॉनीटर शामिल है. हालांकि कैश सेफ से कोई […]

योगापट्टी : थाना क्षेत्र के डुमरी स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. बैंक की खिड़की तोड़ अंदर दाखिल हुए चोरों ने बैंक के चार मॉनीटर चुरा लिये हैं. इसमें तीन विंडों के मॉनीटर है. जबकि एक सीसीटीवी से जुड़ा मॉनीटर शामिल है. हालांकि कैश सेफ से कोई छेड़छाड नहीं होने की बात बैंक अधिकारियों द्वारा कही जा रही है.

लेकिन चोरों ने बैंक के अंदर के ड्राल तोड़ दिये है. वहीं कागजात भी बिखरे पड़े थे. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने जल्द खुलासे के दावे किये हैं. इधर, बैंक में चोरी की घटना से हड़कंप मचा हुआ है. बैंक की शाखा में चोरी की जानकारी उस समय हुई. जब मंगलवार की सुबह बैंक में सफाई के लिए सफाईकर्मी पहुंचा. उसने देखा कि शाखा के अंदर ड्राल टूटा हुआ है और कागजात बिखरे पड़े हैं तथा मॉनीटर गायब हैं.

उसने तत्काल इसकी सूचना बैंक कर्मी सुशील कुमार को दी. थोड़ी ही देर में बैंक में चोरी की घटना पूरे क्षेत्र में फैल गई. बैंक अधिकारियों की माने तो बैंक से सटे राजकीय मध्य विद्यालय डुमरी स्थित है. विद्यालय के दीवाल और बैंक का दीवाल में फासला बेहद कम है. चोरों द्वारा स्कूल की खिड़की की मदद से बैंक के पूरब दीवार में लगे विंडीलेटर को तोड़ इस घटना को अंजाम दिया गया.

इधर, एलडीएम अखिलेश्वर त्रिवेदी, शाखा प्रबंधक राजेश कुमार, सहायक सुशील कुमार द्वारा बैंक में चोरी की घटना का जायजा लिया गया. शाखा प्रबंधक ने स्थानीय थाना में इसकी सूचना दी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. जल्द ही इसका खुलासा कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें