Advertisement
बगहा : फर्जी तरीके से बहाल महिला सिपाही धरायी
बगहा : फर्जीवाड़ा के मामले में एक महिला सिपाही को पटखौली ओपी की पुलिस ने गिरफ्तार कर बगहा जेल भेज दिया. वही अन्य दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि जहानाबाद जिले के पुन्नी कुमारी नामक एक महिला सिपाही की बहाली हुई थी. वह ट्रेनिंग में चली गयी […]
बगहा : फर्जीवाड़ा के मामले में एक महिला सिपाही को पटखौली ओपी की पुलिस ने गिरफ्तार कर बगहा जेल भेज दिया. वही अन्य दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि जहानाबाद जिले के पुन्नी कुमारी नामक एक महिला सिपाही की बहाली हुई थी. वह ट्रेनिंग में चली गयी थी. लेकिन जब उसके प्रमाण पत्रों की जांच की गयी, तो मामले का खुलासा हुआ. उसकी ऊंचाई 10 सेमी कम पायी गयी. जिस शक के आधार पर जांच की कार्रवाई शुरू हुई.
इसकी ऊंचाई की जांच करायी गयी, तो 155 सेमी में 10 सेमी कम पाया गया. इतना ही नहीं फाॅर्म पर पुन्नी कुमारी का फोटो था, जबकि आवेदन में एक दूसरी लड़की का फोटो लगा हुआ था. इसी आरोप में महिला सिपाही को निलंबित करते हुए उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया.
एसपी ने बताया कि पुन्नी कुमारी ने फर्जीवाड़ा को कबूल कर लिया है. उसने बतायी कि उसका भाई शंभु प्रसाद एक दूसरी लड़की को लाये थे.
वह मेरी जगह पर ऊंची कूद व शारीरिक जांच में शामिल हुई थी. सभी जांच पड़ताल होने के बाद मैं स्वयं आयी और नौकरी करने लगी. एसपी ने बताया कि पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों को इसकी नौकरी समाप्त करने के लिए पत्र लिखा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement