मैनाटांड़ : एक बार फिर अपराध व अपहरण की घटनाओं की पुनरावृत्ति शुरू हो गयी है. इसको लेकर थरूहट क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है. अंचल के भंगहा थाना क्षेत्र के एक गांव से 19 वर्षीय युवती को दो बाइकों पर सवार चार युवकों ने हथियार के बल पर अपहरण कर लेकर चलते बने. साथ ही जाते समय अपहृत युवती के मां को धमकी दी कि यह बात कहीं इधर-उधर कही तो तुम्हारे बेटे को भी उठा ले जायेंगे.
Advertisement
हथियार के बल पर युवती का किया अपहरण
मैनाटांड़ : एक बार फिर अपराध व अपहरण की घटनाओं की पुनरावृत्ति शुरू हो गयी है. इसको लेकर थरूहट क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है. अंचल के भंगहा थाना क्षेत्र के एक गांव से 19 वर्षीय युवती को दो बाइकों पर सवार चार युवकों ने हथियार के बल पर अपहरण कर लेकर चलते […]
इस संबंध में अगवा युवती के पिता ने भंगहा पुलिस को एक आवेदन सौंपा है. इसमें बताया है कि शुक्रवार की रात साढ़े आठ बजे मेरी बेटी अपनी मां के पास सो रही थी. तभी दो बाइक पर सवार चार लोग व एक व्यक्ति पैदल आया और सभी मेरी बेटी को हथियार के बल पर लेकर भाग निकले. मैं घर आया तो इसकी जानकारी हुई. साथ ही अपहरणकर्ताओं ने मेरे बेटे के मोबाइल पर फोन कर धमकी दे रहे हैं कि कोई इधर-उधर किया तो तुम्हारी बेटी को जान से मार कर फेंक देंगे. आवेदन में पिता ने बताया है कि पिछले साल अगस्त महीने में पटना से मेरी बेटी का उन लोगों ने अपहरण कर लिया था. इस दौरान पुलिस ने उसकी बरामदगी की थी. मेरी बेटी कोर्ट में अपने परिवार वालों के साथ आने की इच्छा जाहिर की थी.
उसके बाद भी उन लोगों ने मेरी बेटी का अपहरण कर लिया है. आवेदन में अपहरण करने का आरोप मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाने के भरती बोअरिया गांव के रामाशंकर सिंह, उमाशंकर सिंह, प्रभु सिंह, सोनू सिंह, मदन मोहन सिंह एवं रामू पासवान पर लगाया गया है. इधर भंगहा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अगवा युवती के पिता ने आवेदन दिया है. इस मामले में पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही है. हरेक पहलू की गहनता से जांचकर पुलिस उचित कार्रवाई करने में जुट गयी है.
पिछले साल भी पटना से किया गया था युवती का अपहरण, पुलिस ने
किया था बरामद
अपहृता के पिता ने थाने को सौंपा आवेदन, कहा, मोबाइल पर
धमकी दे रहे अपहर्ता
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement