शराब माफियाओं पर नये थानाध्यक्ष ने कसा शिकंजा
Advertisement
सड़क-पुलिया को लेकर प्रदर्शन
शराब माफियाओं पर नये थानाध्यक्ष ने कसा शिकंजा नौतन : थाना का बागडोर संभालते ही नये थानाध्यक्ष चंद्र भूषण सिंह ने शराब माफियाओं के खिलाफ नकेल कसना शुरू कर दिया है. बुधवार की शाम डबरिया गांव में सघन छापेमारी अभियान के दौरान चार लीटर शराब जब्त किया. इस कारोबार में संलिप्त डबरिया के तीन लोगों […]
नौतन : थाना का बागडोर संभालते ही नये थानाध्यक्ष चंद्र भूषण सिंह ने शराब माफियाओं के खिलाफ नकेल कसना शुरू कर दिया है. बुधवार की शाम डबरिया गांव में सघन छापेमारी अभियान के दौरान चार लीटर शराब जब्त किया. इस कारोबार में संलिप्त डबरिया के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए कारोबारी गोल्डन कुमार, बद्री साह और रकटू प्रसाद को पूछताछ के बाद गुरुवार को जेल भेज दिया गया है. जबकि लक्ष्मीपुर गांव में अद्धनिर्मित शराब को नष्ट किया गया. नये थानाध्यक्ष के कड़े रुख को देख अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. थानाध्यक्ष ने कहा है कि कहीं शराब बेचने की सूचना मिलते ही पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी और आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा. ऐसे धंधे में संलिप्त कारोबारी की पहचान की जा रही है. किसी भी सूरत में शराब माफियों को बख्शा नहीं जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement