30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशेष विकास शिविर में ऑन द स्पॉट मामलों का हुआ निबटारा

चौतरवा: अनुमंडल प्रशासन द्वारा प्रखंड बगहा एक के रायबारी महुअवा पंचायत में सोमवार को विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें उपरोक्त पंचायत के अलावे सलहा बरियरवा, बांसगांव मंझरिया पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों की भी भागीदारी रही. एसडीएम घनश्याम मीणा ने शिविर में उपस्थित हो जायजा लिया. साथ ही शिविर के संचालन को ले […]

चौतरवा: अनुमंडल प्रशासन द्वारा प्रखंड बगहा एक के रायबारी महुअवा पंचायत में सोमवार को विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें उपरोक्त पंचायत के अलावे सलहा बरियरवा, बांसगांव मंझरिया पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों की भी भागीदारी रही. एसडीएम घनश्याम मीणा ने शिविर में उपस्थित हो जायजा लिया. साथ ही शिविर के संचालन को ले कई जरूरी निर्देश भी दिया.

स्वास्थ्य विभाग के काउंटर पर लंबी भीड़ लगी रही. करीब 300 लोगों की जांच कर दवा का वितरण किया गया. दिव्यांग शिविर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉएस.एन. महतो, स्वास्थ्य जांच शिविर में डॉ एसपी अग्रवाल व डॉ एसएस राय, डॉ केके शुक्ला, डॉ अभय सिंह, शत्रुघ्न प्रसाद, आरटीपीएस काउंटर पर जाति, आय, निवास, दाखिल खारिज के लिए कुल 132 आवेदन पहुंचा. आईटी सहायक अरविंद कुमार, कार्यपालक सहायक विकाश कुमार व अन्य कर्मियों के द्वारा संबंधित आवेदनों को जांच कर अधिकांश आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. कृषि विभाग के काउंटर पर बीएओ पृथ्वीचंद, समन्वयक व किसान सलाहकार आदि उपस्थित रहे.
खाद आपूर्ति विभाग, विद्युत विभाग, पीएम आवास योजना में दर्जनों आवेदनों का निपटारा किया गया. मौके पर विशेष विकास शिविर का जायजा बीडीओ शशिभूषण सुमन, सीओ राजकिशोर साह, बीइओ विनोद कु.सिंह, प्रखड़ आपूर्ति पदाधिकारी रजनीकांत ओझा, कार्यपालक सहायक फिरोज खा, आवास पर्यवेक्षक नीतीश गुप्ता, ग्रामीण रवि कुमार, चेतनारायण पटवारी, अनुराग कुमार उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें