17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रकाश हत्याकांड में गौनौली के युवक को लिया हिरासत में राज उगलवायेगी पुलिस

इंडो-नेपाल सीमा से पुलिस ने की गिरफ्तारी, हाजत से फरार युवक का अबतक नहीं लगा सुराग गिरफ्तार युवक से पुलिस कर रही पूछताछ बेतिया : शहर के चर्चित प्रकाश हत्याकांड में मुफस्सिल पुलिस ने थाना क्षेत्र के गौनौली के लकीदास को हिरासत में लिया है. पुलिस को इस मामले में लक्की की संलिप्तता मिली है. […]

इंडो-नेपाल सीमा से पुलिस ने की गिरफ्तारी, हाजत से फरार युवक का अबतक नहीं लगा सुराग

गिरफ्तार युवक से पुलिस कर
रही पूछताछ
बेतिया : शहर के चर्चित प्रकाश हत्याकांड में मुफस्सिल पुलिस ने थाना क्षेत्र के गौनौली के लकीदास को हिरासत में लिया है. पुलिस को इस मामले में लक्की की संलिप्तता मिली है.
इसकी गिरफ्तारी इंडो-नेपाल सीमा इलाके से की गई है. पुलिस अब इस मामले में उठाये गये लक्की से पूछताछ कर रही है. पुलिस उससे प्रकाश हत्याकांड का राज उगलवाने में जुटी है.
थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार ने बताया कि लक्की को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बता दें कि दो मई की रात्रि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिंघाछापर निवासी प्रकाश राय की हत्या गला रेत कर दी गई थी. पुलिस तीन मई को सड़क के किनारे एक गन्ने के खेत से प्रकाश के शव को बरामद किया गया था. मामले में रंजेश राय के बयान पर पांच अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. गौरतलब है कि चार दिन पूर्व इस जघन्य हत्या कांड मामले में मनीष महतो को शुक्रवार को उसके घर से पकड़ा गया था. पकड़े जाने के अगले दिन शनिवार को वह थाना से फरार हो गया था. फरारी मामले में मुफस्सिल थाना के दो चौकीदार नाजीर आलम व प्रदीप कुमार को निलंबित कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इस मामले में अन्य पुलिस पदाधिकारियों की संलिप्ता की जांच की जा रही है.
मनीष की फरारी के बाद मुफस्सिल पुलिस पर काफी दबाव बढ़ गया था. इसको लेकर पुलिस सरगर्मी भी तेज हो गई थी. लकीदास की गिरफ्तारी के बाद मुफस्सिल पुलिस को थोड़ी राहत मिली है. हालांकि थाना हाजत से फरार मनीष का अभी सुराग नहीं मिल सका है. उसकी तलाश जारी है. सूत्रों की माने तो पूछताछ में लकी ने कांड से जुड़े कई रहस्य का पर्दाफाश किया है. जिस मामले में पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें