बेतिया : सीमेंट की कालाबाजारी करने वाले व्यवसायियों को जिलाधिकारी डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने चेतावनी देते हुए कहा है कि कालाबाजरियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि सीमेंट की कालाबाजारी और एमआरपी से अधिक मूल्य पर बेचना पूर्णत: गैरकानूनी है एवं पैकेज कमोडिटी एक्ट के तहत दंडनीय अपराध है.
Advertisement
तय मूल्य से अधिक पर सीमेंट नहीं बेच पायेंगे
बेतिया : सीमेंट की कालाबाजारी करने वाले व्यवसायियों को जिलाधिकारी डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने चेतावनी देते हुए कहा है कि कालाबाजरियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि सीमेंट की कालाबाजारी और एमआरपी से अधिक मूल्य पर बेचना पूर्णत: गैरकानूनी है एवं पैकेज कमोडिटी एक्ट के तहत दंडनीय अपराध है. उन्होंने बताया […]
उन्होंने बताया कि इस बात जानकारी मिल रही है कि जिले में सीमेंट दुकानदारों के द्वारा सीमेंट की कालाबाजारी की जा रही है. डीएम ने इस संबंध में वाणिज्यकर उपायुक्त्त एवं मापमौल निरीक्षक को आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कहा है कि वें अपने क्षेत्रान्तर्गत सभी सीमेंट डीलरों के साथ बैठक कर उन्हें सीमेंट की कालाबाजारी नहीं करने, एमआरपी से अधिक मूल्य पर बिक्री नहीं करने, दुकान के बाहर स्टॉक तथा एमआरपी मूल्य प्रदर्शित करने की सख्त हिदायत दें.
इसके बावजूद भी यदि इन डीलरों खुदरा सीमेंट विक्रेताओं के द्वारा कालाबाजारी, एमआरपी से ज्यादा मूल्य उपभोक्ताओं से वसूल करने की शिकायत प्राप्त होती है तो ऐसे सीमेंट दुकानदारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाय. डीएम ने इस कार्य में सभी पुलिस अधीक्षक एवं सभी अनुमंडल पदाधिकारी को भी सहयोग प्रदान करने का निर्देश दिया है. डीएम ने आम नागरिकों से अपील किया गया है कि अगर उन्हें सीमेंट की कालाबाजारी की कोई सूचना प्राप्त होती है तो इसे तुरंत जिला प्रशासन के संज्ञान में लाये. कालाबाजारियों के खिलाफ अवश्य कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement