एसपी कार्यालय, रजिस्ट्री कार्यालय व एमजेके अस्पताल परिसर में होना है शौचालय का निर्माण
Advertisement
”24 लाख से 12-12 सीट के शौचालय बनवायेंगे ”
एसपी कार्यालय, रजिस्ट्री कार्यालय व एमजेके अस्पताल परिसर में होना है शौचालय का निर्माण 1.23 करोड़ की राशि से नाली-गली योजना के तहत होगा विकास कार्य सभापति ने बताया कि सभी योजनाओं की निविदा प्रक्रिया अंतिम चरण में, जल्द शुरू हो जायेगा निर्माण कार्य बेतिया : स्वच्छता अभियान के तहत नगर परिषद प्रशासन शहर के […]
1.23 करोड़ की राशि से नाली-गली योजना के तहत होगा विकास कार्य
सभापति ने बताया कि सभी योजनाओं की निविदा प्रक्रिया अंतिम चरण में, जल्द शुरू हो जायेगा निर्माण कार्य
बेतिया : स्वच्छता अभियान के तहत नगर परिषद प्रशासन शहर के तीन जगहों पर 24 लाख की लगात से 12-12 सीट के शौचालय का निर्माण करायेगा. इसको लेकर स्थल भी चयन भी कर लिया गया है. जिसमें पुलिस अधीक्षक कार्यालय, रजिस्ट्री ऑफिस व महारानी जानकी कुंवर महाविद्यालय परिसर में शौचालय का निर्माण होगा.
इसके अलावे नाली-गली योजना के तहत एक करोड़ 23 लाख की राशि से शहर के सभी वार्डों में विकास कार्य होगा. सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि सभी योजनाओं की निविदा प्रक्रिया अंतिम चरण है. निविदा प्रक्रिया समाप्त होने के बाद जल्द ही निर्माण कार्य शुरु करा दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि एसपी कार्यालय,रजिस्ट्री कार्यालय में प्रतिदिन महिला-पुरुष अपने जरुरी कार्य को लेकर आते हैं. कार्य निपटाने के दौरान उन्हें अधिक समय तक इन कार्यालयों में रुकना भी पड़ता है. ऐसी स्थिति में उन्हें शौच या लघुशंका खुले में करते हैं. जिससे उन स्थलों पर गंदगी फैलती है. 12-12 सीट के शौचालय निर्माण हो
जाने से लोगों की खुले में शौच या लघुशंका नहीं करेंगे.
स्वच्छता अभियान पटरी पर आयेगा. सभापति ने बताया कि एमजेके अस्पताल में सार्वजनिक शौचालय नहीं होने के कारण इलाज कराने आने वाले मरीज व उनके परिजनों को भारी परेशानी होती है. उन्हें खुले में शौच करते हैं. एक तरफ गंदगी भी फैलती है,तो दूसरी तरह रात में विशेषकर मरीज के महिला परिजनों को भारी परेशानी होती है. शौचालय निर्माण होने से उनकी परेशानी दूर तो होगी ही. अस्पताल परिसर स्वच्छ व साफ रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement