बेतिया : तीन लालटेन चौक पर स्थित मुख्य नाले के पुल पर नाले से निकाले गए कूड़ा-कचरा देखकर सभापति गरिमा देवी सिकारिया बिफर गयी. उन्होंने कचरे को डंपिंग नहीं कराने पर सफाई निरीक्षक तबरेज को फटकार लगाया. कहा कि अब ऐसा नहीं चलेगा.
Advertisement
कचरे को डंपिंग नहीं कराने पर सफाई निरीक्षक तबरेज को फटकार
बेतिया : तीन लालटेन चौक पर स्थित मुख्य नाले के पुल पर नाले से निकाले गए कूड़ा-कचरा देखकर सभापति गरिमा देवी सिकारिया बिफर गयी. उन्होंने कचरे को डंपिंग नहीं कराने पर सफाई निरीक्षक तबरेज को फटकार लगाया. कहा कि अब ऐसा नहीं चलेगा. मुख्य नाले की सफाई के बाद हर हाल में कचरे का उठाव […]
मुख्य नाले की सफाई के बाद हर हाल में कचरे का उठाव होना चाहिए. उसे डंपिंग जोन में डंप करना होगा. उसके बाद सभापति ने जेसीबी व सफाई वाहन को मौके पर मंगवाया. पुल पर जमा कचरे को उठवाया. बुधवार को सभापति अपनी गाड़ी से सफाई कार्यों का जायजा लेने निकली थी. इसी बीच उनकी नजर तीन लालटेन चौक स्थित मुख्य नाले पर बने पुल पर रखे गए कचरे पर पड़ा गया. उन्होंने फौरन कचरा उठवा. उसके बाद मुख्य नाले की हो रही सफाई कार्य का जायजा लिया.
सभापति ने मुख्य नाले के आकार सिमटने को लेकर वार्ड जमादार व सफाई निरीक्षक से जानकारी मांगी. उन्होंने कहा कि नाले की गहराई व चौड़ाई कम होना काफी गंभीर मामला है. नाले का डाटाबेस तैयार कर नाले को पूर्व के स्वरुप में लाया जायेगा. अगर नाले में ज्यादा जमा होगा, तो उसे निकाला जायेगा. अतिक्रमण के कारण चौड़ाई कम होने पर अतिक्रमण हटाया जायेगा.साथ ही अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इसी क्रम में सभापति ने नाले की मैनुअल सफाई कर रहे मजदूरों को कई निर्देश दिया. वहीं मजदूरों को कोल्ड ड्रिंक भी पिलवाया.
नाले में शौचालय की पाइप गिरी देख मकान मालिकों को बुलाया, फटकार
तीन लालटेन चौक पर मुख्य नाले में शौचालय के पाइप गिरने व नाले की जमीन अतिक्रमण करने के मामले में सभापति ने मकान मालिकों को फटकार लगाया. कहा कि नाले में गंदगी डालना काफी गंभीर मामला है. इस पर कार्रवाई हो सकती है. स्वच्छता को लेकर जागरुक हो. गंदगी नहीं फैलाए. नप के निजी जमीन पर पक्का निर्माण करना गलत है. जब चाहे नप कार्रवाई कर सकता है. साथ ही जुर्माना भी वसूल कर सकता है.
सफाई कर्मचारी मजदूर संघ एक को करेगा प्रदर्शन
बेतिया. सफाई कर्मचारी मजदूर संघ की बैठक बुधवार को मुन्नी देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नौ सूत्री मांगों को लेकर एक जून को टाउन हॉल से कर्मचारियों की जुलूस निकालकर नगर परिषद जाने की बात कही. जहां मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जायेगा. उसके बाद नगर परिषद प्रशासन को एक मांग पत्र सौंपा जायेगा. जिसमें छठा वेतानमान के बकाये वेतन का भुगातन, मास्टर रौल पर कार्यरत सफाई कर्मचारियों को अनुबंध का दर्जा देने, रिक्त 240 सीटों पर कर्मचारियों की बहाली करने, वार्ड पार्षद रीता रवि पर उनके निवास पर कातिलाना हमला करने वाले मुख्य आरोपी विनय कुमार बागी को अवधेश राउत व वीणा देवी के दो माह का बकाया वेतन भुगतान करने सहित नौ मांग शामिल रहेगा.
बैठक में संघ के सचिव रविंद्र रवि, अवधेश राउत, बच्चा राउत, हरेंद्र त्यागी, आशा देवी, लक्ष्मण राउत, रामजी राउत, भोज मल्लिक, आशा देवी आदि मौजूद रहे.
बम पुलिस वाली जमीन को कराया जायेगा अतिक्रमण मुक्त : सभापति
सभापति ने निरीक्षण के दौरान नप की बम पुलिस वाली जमीन पर पहुंची. जहां माधव सदन के समीप मुख्य नाले को अतिक्रमित कर पक्का निर्माण कराने को लेकर भड़क गयीं. मकान मालिक को बुलाकर पक्का निर्माण तोड़वाने को निर्देश दिया. कहा कि निर्धारित अवधि में अगर निर्माण नहीं टूटता है,तो कार्रवाई की जायेगी. साथ ही बम पुलिस वाले जमीन को भी अतिक्रमण मुक्त कराने की बात कही.
हटाया गया अतिक्रमण, पक्के व कच्चे निर्माण को तोड़ा गया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement