12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेतिया में शिक्षक के बेटों ने मारी बाजी, बने टॉपर

बेतिया : सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में इस बार शिक्षक के बेटों ने बाजी मारी है. जिले में इस बार दो टॉपर बने हैं और दोनों के पिता शिक्षक है. इसमें जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र सुधांशु कुमार व एजी चर्च स्कूल के छात्र नलिय नमित शामिल है. दोनों को परीक्षा में 96.40 फीसदी अंक […]

बेतिया : सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में इस बार शिक्षक के बेटों ने बाजी मारी है. जिले में इस बार दो टॉपर बने हैं और दोनों के पिता शिक्षक है. इसमें जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र सुधांशु कुमार व एजी चर्च स्कूल के छात्र नलिय नमित शामिल है. दोनों को परीक्षा में 96.40 फीसदी अंक मिले हैं. सुधांशु बगहा पुलिस जिला के धनहा ठकराहा तथा निलय शहर से सटे बरवत सेना के रहने वाले हैं. सुधांशु के पिता रमेश प्रसाद व निलय के पिता अभय कुमार श्रीवास्तव सरकारी विद्यालय में शिक्षक के पद पर तैनात हैं.

रक्सौल के समर्थ को 97.8% अंक
शहर के कोइरिया टोला निवासी मीनू देवी व विजय कुमार गुप्ता के पुत्र समर्थ गुप्ता को 97.8 प्रतिशत अंक मिले हैं. समर्थ को संस्कृत में 100, विज्ञान में 100, गणित में 99, सामाजिक विज्ञान में 98, अंग्रेजी में 92 अंक मिले हैं.
मधुबनी डीपीएस की मिशा व आदिव जिला टॉपर
डीपीएस के दो छात्रों मिशा सिंह व आदिव अनवर को 97 फीसदी अंक हासिल किया है. दोनों जिला टॉपर हैं. वहीं विवेकानंद मिशन विद्यापीठ स्कूल की
मधुबनी डीपीएस की
छात्रा तरुषी तान्या ने 96.4 फीसदी अंक हासिल किया है. रिजनल सेकेंडरी की श्रुति प्रिया व सुमंत कुमार चौधरी को 96.2 फीसदी अंक हासिल कर जिले के टॉप थ्री में अपना स्थान बनाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें