19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवकाटोला में बच्चे की हत्या, आरोपित के घर की तोड़फोड़

बेतिया : मुफस्सिल थाना के नवकाटोला गांव में सोमवार की देर शाम सुभाष पटेल के 11 वर्षीय पुत्र जीशु कुमार की हत्या कर दी गयी. मृतक जीशु नोट्रेडे पब्लिक स्कूल में वर्ग एक में पढ़ता था. इस मामले में जीशु कुमार की मां कुसुम देवी ने नगर पुलिस को जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल में बयान […]

बेतिया : मुफस्सिल थाना के नवकाटोला गांव में सोमवार की देर शाम सुभाष पटेल के 11 वर्षीय पुत्र जीशु कुमार की हत्या कर दी गयी. मृतक जीशु नोट्रेडे पब्लिक स्कूल में वर्ग एक में पढ़ता था.

इस मामले में जीशु कुमार की मां कुसुम देवी ने नगर पुलिस को जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल में बयान दिया है जिसमें अपने पट्टीदार बृजनंदन पटेल के पुत्र डब्ल्यू कुमार व अमित कुमार को आरोपित किया है. जीशु के हत्या बाद के आक्रोशित लोगों ने आरोपियों के घर में तोड़फोड़ की. लोगों ने एस्बेस्टस सहित घर का एक-एक सामान तोड़ दिया है. इसी दौरान कुसुम देवी के हाथों पर भी चोटें आई है. ग्रामीणों ने उसे एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया. यहां इलाज के बाद मंगलवार सुबह छुट्टी दे दी गई. सदर एसडीपीओ पंकज कुमार रावत ने बताया कि मृतक की मां के बयान पर मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपियों की गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है. फरारी की स्थिति में उनकी चल व अचल संपत्ति जब्त की जायेगी.
शव को छिपाने का िकया प्रयास
केस में बच्चे की मां ने कहा है कि वह दरवाजे पर बैठी हुई थी. तभी पट्टीदार उसके बेटे को ट्रैक्टर पर बैठा कर गांव के नहर किनारे सरेह में ले गए. काफी समय बीतने के बाद भी वे लोग नहीं लौटे. तब वह बेटे को ढूंढने के लिए सरेह में निकली, तो देखा कि आरोपित उसके बेटे को खेत की आरी (मेड़) में छिपाने का प्रयास कर रहे थे. पूछने पर दोनों आरोपितों ने कुछ नहीं बताया. उनके शर्ट पर खून देखकर हत्या की आशंका हुई. वह खेत के आरी (मेड़) पर पहुंची, तो बेटे को जख्मी हालत में पाया. इसी दौरान दोनों आरोपितों ने उसपर भी हमला कर दिया. शोर मचाने पर गांव के जुटे तो आरोपित फरार हो गए. ग्रामीणों की मदद से उसे व बेटे को जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां डॉक्टरों ने उसके बेटे को मृत घोषित कर दिया.
बच्चे को पट्टीदार ट्रैक्टर पर बैठा
कर ले गये, हत्या कर शव को छुपाने का किया प्रयास
बच्चे को खोजते हुए सरेह में गयी मां, शर्ट पर खून देख मेड़ की आरी में बच्चे को जख्मी हालत में पाया
बच्चे को लाया गया जीएमसीएच
सह एमजेके अस्पताल, डॉक्टरों
ने किया मृत घोषित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें