बेतिया : समाहरणालय के सभाकक्ष में पश्चिम चंपारण के सांसद डा़ संजय जायसवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक हुई. बैठक में वाल्मीकिनगर सांसद सह उपाध्यक्ष, सतीश चंद्र दूबे, जिलाधिकारी डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे, लौरिया विधायक विनय बिहारी, जिला परिषद अध्यक्ष शैलेन्द्र गढ़वाल, प्रखंड प्रमुख शंभु नाथ तिवारी, मधुसूदन तिवारी, रविकांत चौरसिया के अलावे विभिन्न प्रखंडो के प्रखंड प्रमुख, विधायक प्रतिनिधि सहित प्रभारी उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, आदि उपस्थित रहे
Advertisement
तीन माह के अंदर ओडीएफ करने का निर्देश
बेतिया : समाहरणालय के सभाकक्ष में पश्चिम चंपारण के सांसद डा़ संजय जायसवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक हुई. बैठक में वाल्मीकिनगर सांसद सह उपाध्यक्ष, सतीश चंद्र दूबे, जिलाधिकारी डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे, लौरिया विधायक विनय बिहारी, जिला परिषद अध्यक्ष शैलेन्द्र गढ़वाल, प्रखंड प्रमुख शंभु नाथ तिवारी, मधुसूदन […]
बैठक में अध्यक्ष डा़ संजय जायसवाल ने बताया कि 500 से अधिक आबादी वाले बसावटों टोलों को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए शीघ्र कार्रवाई करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में ऐसे बहुत से टोला बसावटों की सूचना लायी गयी है जहां संपर्क पथ बहाल नहीं है. विगत वर्ष पहली अप्रैल को संपन्न बैठक की कार्यवाही के अनुपालन प्रतिवेदन की बिन्दुवार समीक्षा की गयी. जिला में चयनित सांसद आदर्श ग्रामों में स्वच्छता की समीक्षा में पाया गया कि 30 प्रतिशत घरों में ही शौचालय निर्माण पूरा हुआ है. अध्यक्ष द्वारा इसे अत्यंत गंभीरता से लेते हुए अगले तीन माह में सांसद आदर्श ग्रामों को पूर्ण खुले में शौचमुक्त (ओडीएफ) कराने का निर्देश दिया गया.
जिलाधिकारी ने जिला समन्वयक को आदर्श ग्रामों को उच्च प्राथमिकता देकर ओडीएफ कराने को कहा. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमित किसानों को बीमा का लाभ अबतक नहीं मिल पाने पर पूछे जाने पर जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्ष 2015-16 से ही इस मद में राशि प्राप्त नहीं है. इस कारण फसल बीमा का लाभ किसानों को नहीं मिल पा रहा है. गर्मी के बढ़ते प्रकोप के चलते शहर से लेकर गांव तक चापाकलों के खराब रहने का मुद्दा जोर-शोर से उठाये जाने पर कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, को ,खराब चापाकलों की तत्काल मरम्मति कराने एवं विगत माहों में मरम्मति कराये गये चापाकलों का रिपोर्ट सौंपने को कहा गया.
लौरिया विधायक द्वारा प्रस्तावित किये जाने पर जिला के दिव्यांगों के लिए प्रखंड स्तर पर मेडिकल टीम के साथ शिविर लगाकर उन्हें प्रमाण पत्र निर्गत कराने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया. वहीं बंद पड़े स्टेट ट्यूबवेल के भी जल्द से जल्द चालू कराने का निर्देश लघु सिंचाई विभाग को दिया गया. बैठक में बिना सूचना अनुपस्थित रहे कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी एवं लघु सिंचाई के विरूद्घ प्रपत्र क में आरोप पत्र गठित कर कार्रवाई किये जाने का निर्देश दिया गया.
एक साल में ही ध्वस्त हो जा रही सड़कें
बैठक में कई सदस्यों द्वारा अध्यक्ष का ध्यान आकृष्ट कराया गया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से निर्मित कई ग्रामीण सड़कें एक साल के अंदर ही ध्वस्त हो गयी है. अध्यक्ष ने सभी सदस्यों से उक्त ध्वस्त पथों की सूची उपलब्ध कराने को कहा ताकि एजेंसी एवं अभिकरण पर कार्रवाई की जा सके. बैठक के दौरान सांसद ने आबादी वृद्धि दर राष्ट्रीय स्तर से दोगुना रहने पर चिंता व्यक्त किया गया और सिविल सर्जन, बेतिया को जिला में परिवार नियोजन कार्यक्रम को अत्यधिक कुशलता के साथ क्रियान्वित कराने के लिए निर्देश दिया. सिविल सर्जन बेतिया को परिवार नियोजन का कैंप लगाकर अधिक से अधिक युवा दंपत्तियों को परिवार नियोजन के तरीके अपनाने हेतु प्रेरित करने एवं उनलोगों का नसबंदी कराने के लिए कहा गया. वहीं स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सकों एवं पारा मेडिकल स्टॉफ के नहीं रहने की शिकायत पर सिविल सर्जन को त्वरित कार्रवाई करने को कहा गया.
सांसद के सवाल पर अधिकारियों ने दी सफाई
सांसद द्वारा उठाये गये सवाल पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि जिला में 184 विद्यालय का अपना भवन नहीं है. वहीं सिविल सर्जन ने बताया कि 356 स्वास्थ्य उपकेन्द्रों को भी अपना भवन नहीं है. इस दौरान एनएसडीपी एवं बीएडीपी योजना की राशि से भवनहीन विद्यालयों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों के भवन बनाने के लिए उचित माध्यम से प्रस्ताव भेजने को कहा गया. सांसद ने 500 से अधिक आबादी वाले कई बसावटों टोलों का मुख्य सड़क से संपर्क पथ नहीं रहने पर चिंता व्यक्त किया गया और इन टोलों में संपर्क पथ का निर्माण कराने कि लिए ग्रामीण कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निदेश दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement