गौनाहा : मन में लगन और विश्वास के साथ पूर्व की भांति बुधवार को नौ बजे सोफा मंदिर पहुंच कर सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने 15 मिनट तक भगवान भोले शंकर की पूजा-अर्चना की. चंपारण दौरे के क्रम में आये मुख्यमंत्री तीसरी बार सोफा मंदिर पहुंचे. इस दौरान सीएम ने भोले शंकर की पूजा-अर्चना की. सीएम के मन में सोफा मंदिर के प्रति एक अटूट लगाव व विश्वास दिखा. वे पूरा समय मंदिर और आसपास के इलाके को देखते रहे. यहीं कारण माना जा रहा है कि वे चंपारण के दौरे पर आने के बाद सोफा मंदिर पहुंचने से अपने आपको नहीं रोक सके. ज्ञात हो कि सीएम ने सोफा मंदिर को पूर्व में ही पर्यटक स्थल घोषित कर चुके हैं
और इस बार के दर्शन के बाद उम्मीद जतायी जा रही है कि शीघ्र ही मंदिर के विकास की दिशा में पहल की जायेगी. वहीं सुबह 9 :30 बजे सोफा मंदिर से पूजा अर्चना कर लौटने के बाद गेस्ट हाउस परिसर में अपने कार्यकर्ताओं से मिले. इस क्रम में अनुसूचित जाति के अध्यक्ष अलखदेव पासवान, जिला जल श्रमिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सूरज सहनी, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष बिक्रमा चौधरी, जदयू के प्रखंड यूवा अध्यक्ष रीपू वर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्या डाॅ एनएन शाही, वरिष्ठ कार्यकर्ता नन्दकिशोर चौधरी आदि ने मुख्यमंत्री से मिले.