19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरफ्तार कोढ़ा गिरोह के लुटेरों के पास से बिना नंबर की एक बाइक भी जब्त

बेतिया : कोढ़ा गिरोह के तीन शातिरों को पुलिस ने दो किलोग्राम नेपाली चरस के साथ गिरफ्तार कर ली. गिरफ्तार अपराधी कटिहार जिला के कोढ़ा थाना के जोराबगंज निवासी शक्ति कुमार, कबीर कुमार, सिकंदर यादव बताये गये हैं. पुलिस ने लुटेरों के पास से एक बिना नंबर का बाइक भी जब्त की है. कोढ़ा गिरोह […]

बेतिया : कोढ़ा गिरोह के तीन शातिरों को पुलिस ने दो किलोग्राम नेपाली चरस के साथ गिरफ्तार कर ली. गिरफ्तार अपराधी कटिहार जिला के कोढ़ा थाना के जोराबगंज निवासी शक्ति कुमार, कबीर कुमार, सिकंदर यादव बताये गये हैं. पुलिस ने लुटेरों के पास से एक बिना नंबर का बाइक भी जब्त की है. कोढ़ा गिरोह के शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी चनपटिया थाना के लोहियरिया चौक से पुलिस ने की है.

पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बिना नंबर के बाइक से इंडो-नेपाल की खुली सीमा का लाभ उठाकर तस्कर चरस लेकर आ रहे हैं. बेतिया-मैनाटांड मुख्य पथ चनपटिया थाना के लोहियरिया चौक के समीप वाहन जांच किया जा रहा था. इसी बीच मैनाटांड़ की ओर से एक अपाची गाड़ी पर तीन युवक संदिग्ध स्थिति में आते हुए दिखायी दिये. उन्हें रोककर जांच एवं तलाशी ली गयी, तो युवकों के पास से एक बैग में दो किलो चरस बरामद किया गया. एसपी ने बताया युवकों की पहचान कटिहार जिले के कोढ़ा थानान्तर्गत जोराबगंज के शक्ति कुमार, कबीर कुमार एवं सिकंदर यादव के रुप में हुई है.
तीनों ने हाल के दिनों में बेतिया में हुए पैसे लूटकांड को अंजाम देने में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. वाहन जांच के दौरान नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान, चनपटिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा सहित पुलिस जवान शामिल रहे.
बैंक से पैसे निकासी करने वालों को बनाते थे निशाना, पिपरा को बनाया था अड्डा : एसपी जयंतकांत ने बताया कि गिरफ्तार कोढ़ा गिरोह के लुटेरों ने पूछताछ के क्रम में कई चौकाने वाले तथ्य भी सामने आये है. लुटेरों ने बताया है कि वे बैंक से निकासी करने वाले ग्राहकों पर बैंक परिसर तक नजर रखते थे. जैसे ही लोग मोटी राशि निकासी कर बाहर निकलते थे, लुटेरे लूटकांड को अंजाम देते थे. लूटकांड को अंजाम देने के बाद लुटेरे पूर्वी चंपारण के पिपरा जाते थे. जहां भाड़े पर मकान लेकर अपना अड्डा बनाए हैं. जहां रहकर कोढ़ा गिरोह के अपराधी घटनाओं, लूट, छिनतई एवं बाईक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है व सुरक्षित अपने ठिकाने पर चले जाते है. बैंक बंदी के दौरान ये मादक पदार्थों की तस्करी के काम में लग जाते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें