बेतिया : व्हाट्सएप पर अश्लील फोटो भेजने के मामले में जमकर मारपीट हुई. मारपीट की घटना में पलंबर मिस्त्री सहित दो लोग घायल हो गए. घटना गोपालुपर थाना के घोघा गांव की बतायी गयी है. घटना गुरुवार की देर शाम की है. घायल लोगों को परिजनों ने इलाज के लिए जीएमसीएच सह एमजेके इलाज में भर्ती कराया है. जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है गोपालपुर थानाध्यक्ष रफिकुर्ररहमान ने बताया कि घायल बीस वर्षीय अमित कुमार व बाइस वर्षीय यशवंत कुमार का बयान लेकर नगर पुलिस भेजेगी.
बयान आने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल में भर्ती आरएलएसवाई कॉलेज के पार्ट-1 के छात्र अमित कुमार ने बताया कि उसके चचेरे भाई पलंबर मिस्त्री यशवंत कुमार अपने घर पर मोबाइल छोड़ कर गया था. देर शाम में वह काम कर वापस घर लौटा, तो मालूम चला कि गांव के चंदन कुमार ने उसके मोबाइल में व्हाट्सएप पर अश्लील फोटो भेजा था. यवशंत कुमार अपने भाई अमित कुमार के साथ पूछताछ करने के लिए आरोपी चंदन कुमार के घर पर पहुंचा. जहां दोनों भाईयों को आरोपी व उसके परिजनों ने कुल्हाड़ी व लाठी से मार घायल कर दिया.