28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न एटीएम में रहते हैं पैसे और न ट्रेनों में लेटलतीफी हुई कम

बेतिया : हर कदम आपके साथ, रेल यात्रा-सुखद यात्रा, हर भारतीय का गर्व……जैसे स्लोगन अब बैंक, डाकघर, एटीएम और रेलवे स्टेशनों के साइन बोर्ड और कागजों पर ही देखने में अच्छे लगते हैं. मौजूदा समय में यह सभी सेवाएं या तो ध्वस्त हो चुके हैं या फिर अपने ग्राहकों को रूला रही हैं. बैंकों में […]

बेतिया : हर कदम आपके साथ, रेल यात्रा-सुखद यात्रा, हर भारतीय का गर्व……जैसे स्लोगन अब बैंक, डाकघर, एटीएम और रेलवे स्टेशनों के साइन बोर्ड और कागजों पर ही देखने में अच्छे लगते हैं. मौजूदा समय में यह सभी सेवाएं या तो ध्वस्त हो चुके हैं या फिर अपने ग्राहकों को रूला रही हैं. बैंकों में माह भर बाद भी कैश की कमी दूर नहीं हो सकी है. आज भी एटीएम सेवाएं ध्वस्त सी है. ट्रेनों की लेटलतीफी ने यात्रियों को रूला रखा है. डाकघर में तो अमूमन काउंटर बंद होने की शिकायत आती है, लेकिन इन दिनों भारी भीड़ होने के बाद भी कोई वैकल्पिक इंतजाम नहीं है.

लिहाजा इन सभी सेवाओं के लिए जद्दोजहद जारी है और इस जद्दोजहद में सैकड़ों को मासूसी मिल रही है. गुरुवार को स्थानीय प्रधान डाकघर में भारी भीड़ लगी रही है. सैकड़ों की संख्या में यहां अभ्यर्थी डीएलएड के लिए आवेदन जमा करने आये थे. लेकिन, भारी भीड़ के बाद भी कोई वैकल्पिक इंतजाम नहीं किये गये थे. अभ्यर्थी कतार में धक्का-मुक्की कर रहे थे. गर्मी होने के चलते सभी पसीने से तरबतर दिखे, लेकिन कोई भी इसे देखने सुनने वाला नहीं था.
अतिरिक्त काउंटर तो दूर यहां वॉटर कूलर तक की व्यवस्था नहीं थी. लिहाजा अभ्यर्थी फार्म जमा करने के लिए मशक्कत करते दिखे. कुछ ऐसा ही प्रमुख बैंकों में भी दिखा. यहां भी रोजाना की तरह गुरुवार को भी लोग कैश लेने आये थे, लेकिन अमूमन तीसरे बैंक से उन्हें मायूसी ही मिल रही थी. ग्राहकों को या तो कैश नहीं होने का हवाला देकर इंतजार करने को कहा जा रहा था या फिर डिमांड के मुताबिक कैश नहीं मिल रहा था. एटीएम की सेवाएं तो ध्वस्त सी दिखी. हर दूसरा एटीएम बंद दिखा. कुछ खुले तो वहां लंबी कतार लगी हुई थी. जबकि ज्यादातर नो-कैश या फिर नो-लिंक की वजह से ठप रही. यहां से भी लोग मायूस होकर लौटते दिखे.
सप्तक्रांति छह, तो हमसफर 24 घंटे रही लेट
मुजफ्फरपुर-गोरखपुर रेल रूट से गुजर रही ट्रेनों की लेटलतीफी सुधरने का नाम नहीं ले रही है. तमाम शिकायतों के बाद भी यह सेवा दुरूस्त नहीं हो पा रही है. हाल यह है कि मौजूदा समय में रेलवे की यात्रा बोझिल हो चुकी है. ट्रेनें 20 से 25 घंटे लेट चल रही है. इससे यात्रियों की जमकर फजीहत हो रही है. गुरुवार को तो आनंद विहार से मुजफ्फरपुर जाने वाली डाउन सुपरफास्ट सप्तक्रांति एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से छह घंटे की देरी से आयी. वहीं जम्मू से गुवाहाटी जाने वाली डाउन अमरनाथ चार घंटे की देरी से बेतिया स्टेशन पर पहुंची. अमृतसर से दरभंगा जाने वाली डाउन जननायक एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 18 घंटे की देरी से आयी. मुजफ्फरपुर से बांद्रा जाने वाली अवध एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से छह घंटे की देरी से पहुंची. मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज जाने वाली सवारी गाड़ी अपने निर्धारित समय से सात घंटे की देरी से बेतिया पहुंचे. दिल्ली से कटिहार जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 24 घंटा विलंब से चल रही है. ट्रेन के विलंब होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
परेशानियां
तमाम सेवाओं के लिए ग्राहकों को करनी पड़ रही है मशक्कत
शिकायत के बाद भी दुरूस्त नहीं व्यवस्थाएं
ये हैं समस्याएं
माह भर बाद भी दुरुस्त नहीं बैंकिंग सेवा, कैश का टोटा
एटीएम में परेशानी बरकरार, नहीं मिल रही फूटी कौड़ी
डाकघर में आवेदन जमा करने के लिए मशक्कत कर रहे हैं अभ्यर्थी, वैकल्पिक इंतजाम नहीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें