बेतिया : जिसकी हो गयी थी मौत, उसके बाद भी वह जिंदा बन कर कागजों पर लगातार ड्यूटी कर रहा है. ड्यूटी करने के बाद वह भुगतान भी उठाता रहा है. अब तक गौर किया जाय, तो लाखों रुपये सरकारी राशि का चूना लगा चुका है. इस मामले का खुलासा करीब 27 वर्षों के बाद हुआ है. खुलासा होने के बाद हड़कंप मच गया है.
Advertisement
मरने के बाद भी 27 साल से ड्यूटी कर रहा है होमगार्ड
बेतिया : जिसकी हो गयी थी मौत, उसके बाद भी वह जिंदा बन कर कागजों पर लगातार ड्यूटी कर रहा है. ड्यूटी करने के बाद वह भुगतान भी उठाता रहा है. अब तक गौर किया जाय, तो लाखों रुपये सरकारी राशि का चूना लगा चुका है. इस मामले का खुलासा करीब 27 वर्षों के बाद […]
आनन-फानन में होमगार्ड इंस्पेक्टर मुन्ना तिवारी ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि सहोदरा थाना के जमुनिया प्रेमनगर निवासी शिव कुमार यादव, पिता लक्ष्मण यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. खुलासा हुआ है कि शिवकुमार फर्जीवाड़ा कर बगहा नरईपुर निवासी होमगार्ड के जवान संख्या -6229 नंदलाल यादव पिता नथुनी यादव के नाम पर ड्यूटी करता था. जबकि नंदलाल की मौत 1989 में ही हो चुकी है.
बताया जाता है कि शिव कुमार ने वर्ष 1989 में फर्जीवाड़ा कर होमगार्ड जवान संख्या- 6229 नंदलाल यादव पिता नथुनी यादव नरईपुर बगहा के चयनित गृहरक्षक के नाम पर बेतिया बिहार गृहरक्षा वाहिनी कार्यालय में नामांकन कराकर प्रशिक्षण प्राप्त किया और लगातार ड्यूटी करता रहा. इससे विभाग भी अंजान बना रहा.
विभाग नथुनी यादव को प्रशिक्षण भी करता था. ड्यूटी भी लेता था व भुगतान भी करता था. मामले का खुलासा होने पर विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा जांच की गई, तो पता चला कि बगहा नरईपुर निवासी गृहरक्षक नंदलाल यादव की मृत्यु कई वर्ष पहले हो चुकी है. गृहरक्षक नंदलाल के पुत्र ने भी जांच में इसको स्वीकारी है. जबकि गृहरक्षा वाहिनी कार्यालय के रक्षित नामांकन पंजी में गृह रक्षक संख्या-6269 नंदलाल यादव पिता लक्ष्मण यादव ग्राम भतौडा पोस्ट साठी अंकित है. होमगार्ड इंस्पेक्टर ने इसे जालसाजी और धोखाधड़ी करार दिया है.
खास बातें
27 साल तक विभाग बना रहा अनजान, अब तक लाखों रुपये का लगा चुका था चूना
खुलासे के बाद होमगार्ड इंस्पेक्टर ने नगर थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी
होमगार्ड कार्यालय में मचा हड़कंप, मामले में कई कर्मचारियों की कार्यशैली पर उठने
लगे हैं सवाल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement