बेतिया : उत्पाद विभाग की ओर से अलग-अलग जगहों पर छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी के दौरान एक शराब बनाने की भठ्ठी ध्वस्त कर दिया गया. 11 लीटर चुलाई शराब व शराब बनाने का उपकरण जब्त कर लिया. वही पांच नशेड़ियों के अलावे एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया. इतना ही नहीं सात बोतल विदेशी शराब को भी जब्त किया गया है.
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि मुफस्सील थाना क्षेत्र के लालगढ़ फार्म धांगड़ टोली में अवैध शराब बनाया जा रहा है. सूचना के आलोक में मंगलवार की सुबह उत्पाद विभाग की टीम ने वहां धाबा बोली. इस दौरान एक घर में चोरी छिपे बनाए जा रहे शराब के मिनी भट्ठी को ध्वस्त किया गया. उत्पाद विभाग की टीम वहां से ग्यारह लीटर चुलाई शराब तथा शराब बनाने की मशीन को जब्त कर ली. शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले 150 लीटर लीक्विट को नष्ट कर दिया गया. अधीक्षक ने बताया कि वहां से दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार होने वालों ने लालगढ़ के ललन महतो तथा मझौलिया थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी संजय महतो को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावे उत्पाद विभाग की टीम सोमवार की शाम बगहा के कैलाश नगर एवं बडगांव छोटकीपट्टी में छापेमारी की. जहां से दो कारोबारी एवं एक शराबी को गिरफ्तार किया गया. अधीक्षक ने बताया कि पटखौली के कैलाश नगर निवासी उमेश साह, बड़गांव बाबूटोला के सुरेंद्र चौधरी तथा ठकराहां बैरटवा के रमेश गोंड को गिरफ्तार किया गया. वहीं टीम ने सात बोतल विदेशी शराब को जब्त करने में सफलता पाई है.