Advertisement
बैरिया मुखिया संघ व पंचायत सचिव ने किया धरना-प्रदर्शन
बैरिया : स्थानीय मुखिया सह मुखिया महासंघ के अध्यक्ष नवीन कुमार व उनके परिवार पर तीन अप्रैल को हुए जानलेवा हमले एवं पंचायत सचिव रामचंद्र महतो के साथ किए गए दुर्व्यवहार एवं सरकारी काम में बाधा पहुंचाने वाले आरोपियों को एक माह बीत जाने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं करने पर मुखिया संघ एवं पंचायत […]
बैरिया : स्थानीय मुखिया सह मुखिया महासंघ के अध्यक्ष नवीन कुमार व उनके परिवार पर तीन अप्रैल को हुए जानलेवा हमले एवं पंचायत सचिव रामचंद्र महतो के साथ किए गए दुर्व्यवहार एवं सरकारी काम में बाधा पहुंचाने वाले आरोपियों को एक माह बीत जाने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं करने पर मुखिया संघ एवं पंचायत सचिव ने एक दिवसीय धरना दिया.
संघ ने बैरिया पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस कप्तान द्वारा बैरिया पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आदेश दिया गया था. इसके बाद भी एक माह बीत गया, लेकिन पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ रही है. साथ ही पुलिस कुछ नेताओं के कहने पर एवं आरोपियों से पैसा लेकर आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि आरोपियों द्वारा लगातार केस के आइओ से मोबाइल पर बात की जा रही है. लेकिन पुलिस नहीं पकड़ रही. जबकि छोटे-छोटे केसों में पैसा लेकर लोगों को जेल भेजा जा रहा है. बहुत ऐसे केसों का सत्यापन नहीं होने के बाद भी आरोपी को जेल भेजा जा रहा और धमकाया जा रहा है. गरीबों को परेशान किया जा रहा है.
वहीं जिस केस का सत्यापन हो गया है. इस आरोपी को बैरिया पुलिस पकड़ नहीं रही है. संघ ने चेतावनी दी कि अगर आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी नहीं होती है तो सात निश्चय सहित सभी विकास कार्य का काम बंद कर दिया जाएगा तथा जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा. मौके पर संघ के उपाध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम, अशोक शर्मा, शौकत अली, मुखिया पति केदार चौधरी, राजेश तिवारी, वेद प्रकाश तिवारी सहित सभी मुखिया व पंचायत सचिव उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement