22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौसम ने बदला तेवर, लू का एहसास

बेतिया : धूप ने दिखाए तेवर तो सुबह से ही गर्मी का प्रकोप बढ़ गया. दोपहर में गर्म हवा चली, जो बेचैन करने वाली थी. सुबह से ही चिलचिलाती धूप होने से सड़कों पर अन्य दिनों की अपेक्षा कम लोग दिखाई दिये. न्यूनतम तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होने कारण लोगों में बेचैनी रही. दिन […]

बेतिया : धूप ने दिखाए तेवर तो सुबह से ही गर्मी का प्रकोप बढ़ गया. दोपहर में गर्म हवा चली, जो बेचैन करने वाली थी. सुबह से ही चिलचिलाती धूप होने से सड़कों पर अन्य दिनों की अपेक्षा कम लोग दिखाई दिये.
न्यूनतम तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होने कारण लोगों में बेचैनी रही. दिन में गर्म हवायें जहां 24.2 की प्रति घंटा की रफ्तार से चली. वहीं तापमान अन्य दिनों की अपेक्षा एकाएक 4.3 डिग्री बढ़कर अधिकतम 38 डिग्री तक आ पहुंचा. न्यूनतम तापमान भी 2.5 डिग्री बढ़कर 24 पर आ गया़ सोमवार को तो आम-जनजीवन को जबरदस्त गर्मी का एहसास हुआ. पशु-पक्षी इससे व्याकुल दिखे. पारे में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी को देखते हुए आने वाले दिनों में और अधिक गर्मी पड़ने की संभावना बनती दिख रही है. हालांकि पूरे दिन पारे में गिरावट व बढ़ोत्तरी होती रही. सुबह के सात बजे जहां तापमान 32 डिग्री था. वहीं नौ बजे तक यह 38 पर पहुंच गया. फिर जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, तापमान भी बढ़ता गया. 11 बजे पारा अधिकतम 38 डिग्री तक पहुंच गया. नतीजा हर रोज गुलजार रहने वाले बाजारों में सन्नाटा पसर गया. सड़कें सुनसान दिखी, जरुरतमंद लोग ही सड़कों पर दिखे, लेकिन वह भी गर्मी में खासा परेशान थे. सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूली बच्चों को हो रही है. चिलचिलाती धूप होने के नाते वह गर्मी में खासा परेशान दिखे.
सूख गया बेतियाराज का ऐतिहासिक पोखरा : गर्मी की शुरुआती दिनों में जलाशय व चापाकल सूखने लगे हैं. यहां तक कि दुर्गाबाग स्थित बेतियाराज का ऐतिहासिक पोखरा भी इन दिनों सूख गया है. शहरवासियों की माने तो यह पहली बार ऐसा हुआ है कि पोखरा पूरी तरह से सूख गया है. वहीं अन्य पोखरे भी सूखने लगे हैं. इसे देखते हुए आने वाले दिनों में पानी के मारामारी मचने की बात कही जा रही है.
बस स्टैंड पर प्याऊ नहीं होने से यात्री परेशान
धूप की वजह से यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे स्टेशन पर तो पेयजल की सुविधा होने से यात्रियों को राहत है, लेकिन बस स्टैंड में कोई भी प्याऊ की टोंटी का इंतजाम नहीं किया गया है. इसको लेकर यात्रियों में हताशा दिख रही है. हाल यह है कि यहां बोतलबंद पानी खरीद कर पीने की विवशता बनी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें