Advertisement
ग्रामीणों ने की सड़क जाम, गुस्सा
मैनाटांड़ : जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों पर उपेक्षात्मक रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाना क्षेत्र के बसन्तपुर गांव के लोगों का गुस्सा सोमवार को भड़क उठे. नारेबाजी करते हुए दर्जनाधिक की संख्या में प्रखंड मुख्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने पहले अधिकारियों के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली और फिर मैनाटांड़-बेतिया मुख्य पथ को बास बल्ला […]
मैनाटांड़ : जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों पर उपेक्षात्मक रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाना क्षेत्र के बसन्तपुर गांव के लोगों का गुस्सा सोमवार को भड़क उठे.
नारेबाजी करते हुए दर्जनाधिक की संख्या में प्रखंड मुख्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने पहले अधिकारियों के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली और फिर मैनाटांड़-बेतिया मुख्य पथ को बास बल्ला से जाम कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. आक्रोशित लोगों ने जनप्रतिनिधि एवं सरकार के नीतियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. ग्रामीण खुर्शीद आलम, परवेज आलम, खलीकुजम्मा, शेख शौकत, वजीर, नसीम ,मोहम्मद इरशाद, इस्तखार, शेख नसीम, विनोद आदि ने बताया कि आजादी के बाद से विकास की राह देख रहा बसंतपुर गांव विकास से वंचित है. बरसात के दिनों में प्रखंड मुख्यालय से गांव का संपर्क भंग हो जाता है. पइन के अभाव में करीब 100 एकड़ खेती प्रभावित हो रही है. साथ ही ग्रामीणों का आरोप था कि प्रखंड मुख्यालय से बसंतपुर जाने वाली सड़क का पक्कीकरण आज तक नहीं हो पाया. वहीं गांव से पूरब क्षतिग्रस्त हो चुका नाला एवं सड़क की स्थिति बदतर हो चुकी है. प्रखंड मुख्यालय से भलुवहीया एसएसबी कैंप तक जाने का एकमात्र सड़क अभी तक ईट सोलिंग का ही है जो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है. इससे आए दिन जवान और आम जनता को परेशानियों से रूबरू होना पड़ता है. ग्रामीणों ने कहा कि अगर गांव की समस्या का निजात जनप्रतिनिधि और प्रशासन मिलकर नहीं करती है तो आने वाले दिनों में वृहत बडा आंदोलन किया जाएगा. जिसकी सारी जवाबदेही स्थानीय प्रशासन की होगी. ग्रामीणों के प्रदर्शन से सड़क पर अफरातफरी का माहौल था. वहीं मैनाटांड़-बेतिया सड़क घंटो पर आवागमन बाधित रहा. आक्रोशितों को बीडीओ संजय कुमार पांडेय, थानाध्यक्ष रामबिनोद सिंह, मुखिया संजय कुमार ने समझा-बुझाकर जाम को हटाया. तब जाकर यातायात बहाल हो सकी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement